चंडीगढ़ : चुनावी मौसम में कांग्रेस ने भी अपने वादों का पिटारा खोला है. आम आदमी पार्टी के 1000-1000 रुपये की पेंशन के जवाब में कांग्रेस ने छात्राओं को आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. . पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस 5वीं और 10वीं क्लास पास करने वाली छात्राओं को क्रमश: 5000 और 15000 रुपये देगी. इसके अलावा 12वीं पास करने वाली हर छात्रा को 20,000 रुपये दिए जाएंगे . हायर एजुकेशन में मदद के लिए छात्राओं को टैबलेट भी दिए जाएंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू का ऐलान, 5वीं, 10वीं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं को 'इनाम' देगी कांग्रेस - आम आदमी पार्टी
पंजाब के युवा वोटरों को रिझाने के लिए अब कांग्रेस ने वादे का पिटारा खोला है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने छात्राओं को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 5वीं, 10वीं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं को कांग्रेस एकमुश्त रकम देगी.
इसके अलावा कांग्रेस ने महिलाओं को भी हर महीने दो हजार रुपये देने का वादा किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में गृहिणी महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे. उनकी रसोई को हर हाल में चालू रखने के लिए उन्हें प्रति वर्ष 8 गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी भी महिला वोटरों को रिझाने के लिए 1000-1000 रुपये का वादा कर चुकी है. पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 18 साल से ऊपर की हर महिला के खाते में 1000-1000 रुपये डाले जाएंगे. अगर एक परिवार में तीन महिलाएं हैं तो तीनों को एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे. जिन बुजुर्ग महिलाओं को वृद्धा पेंशन मिल रही है, उन्हें पेंशन के अलावा एक हजार रुपये भी हर महीने आएंगे.