हैदराबाद : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को तेलंगाना के अपने समकक्ष के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister KCR) से उनके आधिकारिक निवास 'प्रगति भवन' में मुलाकात की और देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
सीएम केसीआर के साथ भगवंत मान व अन्य बयान में कहा गया कि राव ने पंजाब के मुख्यमंत्री का फूलों का गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अपने घर ले गए. बयान में कहा गया, 'इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्रियों ने तेलंगाना की प्रगति, पंजाब राज्य के शासन समेत देश में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.'
मान तेलंगाना के उद्योगपतियों के साथ बातचीत करने के लिए हैदराबाद आए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी (तेलंगाना राष्ट्र समिति का नया नाम) के गठन के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राव को बधाई दी. इन चर्चाओं के बाद राव ने पंजाब के मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदा किया.
बैठक के दौरान राज्यसभा सदस्य जोगीनापल्ली संतोष कुमार, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष बी विनोद कुमार और कई विधायक और विधान पार्षद तथा अधिकारी उपस्थित थे.
पढ़ें- तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया