दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब CM चन्नी के भाई ने बस्सी पठाना से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भरा पर्चा

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह ने बस्सी पठाना से आज़ाद उम्मीदवार (independent candidate) के तौर पर पर्चा दाखिल किया है.

Dr Manohar Singh filed nomination
चन्नी के भाई निर्दलीय उम्मीदवार

By

Published : Jan 29, 2022, 12:03 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के भाई डॉ. मनोहर सिंह (Dr Manohar Singh filed nomination) ने शुक्रवार को प्रदेश के बस्सी पठाना विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.

कांग्रेस ने फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना सीट से मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद सिंह ने इससे पहले कहा था कि वह विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

सिंह ने आज संवाददाताओं से कहा कि वह बस्सी पठाना के लोगों की इच्छानुसार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है और 'कोई विद्रोह नहीं है.'

पढ़ें- पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कांग्रेस के लिये बन सकती है मुसीबत ?

सिंह ने पिछले साल खरड़ के सदर असपताल से वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया था. पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को कराया जायेगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details