चंडीगढ़ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए. इनमें तीन जवान पंजाब के हैं.
इनकी पहचान नायब सूबेदार जसविंदर सिंह (कपूरथला- पंजाब), नायक मनदीप सिंह (गुरदासपुर-पंजाब), सिपाही गज्जन सिंह (रोपड़-पंजाब) के रूप में हुई है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने वीर जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों को पूरा देश नमन कर रहा है.
गौरतलब है कि नायब सूबेदार जसविंदर सिंह के परिवार में उनकी पत्नी राज कौर और बेटी समरजीत कौर हैं. 11 सिख बटालियन के नायक मनदीप सिंह के परिवार में पत्नी मंदीप कौर और दो बेटे हैं. रोपड़ जिले के नूरपुर बेदी के ग्राम पचरंडा के रहने वाले गज्जन सिंह की शादी अभी चार महीने पहले हुई थी और उनके परिवार में उनकी पत्नी हरप्रीत कौर हैं.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, जेसीओ समेत पांच जवान शहीद