चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर मुफ्त बिजली देने का झूठा चुनावी वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा, कि आप नेता ने अपने ही राज्य में किसानों के साथ अनदेखी की है. केजरीवाल ने हाल ही में वादा किया था कि यदि उनकी पार्टी अगले साल पंजाब में सत्ता में आई तो 300 से कम यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. साथ ही हर समय बिजली आपूर्ति की जाएगी.
आम आदमी पार्टी (आप) ने ऐसे समय में यह वादा किया है, जब पंजाब बिजली संकट से जूझ रहा है. अमरिंदर सिंह की पार्टी कांग्रेस के ही कुछ नेता भी इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पर हमलावर नजर आ रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को सुझाव दिया था कि 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जानी चाहिए.
इसे भी पढ़े-सोनिया से मंगलवार को मुलाकात कर सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह