चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह आंदोलनकारी किसानों के साथ तुरंत वार्ता बहाल करें. मुख्यमंत्री ने उन्हें एक पत्र भेजा जिसमें राज्य विधानसभा चुनाव से पहले आईएसआई समर्थित समूहों की तरफ से 'सीमा पार खतरे' का जिक्र किया गया है.
उन्होंने आईएसआई समर्थित समूहों द्वारा सीमा पार से बढ़ते खतरे और ड्रोन और अन्य आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि का हवाला देते हुए पीएम मोदी से अपील की है कि वे किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करें.
सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सिंह ने वार्ता के लिए पंजाब के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के प्रधानमंत्री से मिलने का प्रस्ताव दिया ताकि किसानों के प्रदर्शन का स्थायी एवं सौहार्दपूर्ण सामाधान निकल सके.
उन्होंने कहा कि आंदोलन कारण 'राज्य के सामाजिक ताने-बाने को खतरे के साथ ही आर्थिक गतिविधियों पर भी प्रभाव पड़ रहा है.'
प्रदर्शनकारी किसान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं.
मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने 'सीमा पार से बढ़े खतरे और आईएसआई समर्थित समूहों द्वारा ड्रोन एवं अन्य आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी का हवाला दिया जिसमें कुछ किसान नेताओं को खालिस्तानी संगठनों द्वारा निशाना बनाने की योजना भी शामिल है.'