चंडीगढ़ :पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly elections 2022) के नतीजे आने के बाद भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाएगी. यह दावा है केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का. उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात में परिवर्तन हुआ है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर और अन्य सहयोगियों के साथ बराबरी के लोगों का गठबंधन हुआ है. उन्होंने कहा कि पंजाब की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को बड़ी चुनौतियां मिल रही हैं. ईटीवी भारत संवाददाता पूजा वर्मा से विशेष बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Puri) ने कहा, पॉलिटिकल स्टार्टअप या ऐसे लोग जिनका नाम खुद ड्रग ट्रेड में उछला है, जिन्होंने खुलेआम लूट मचा रखी है ऐसे लोगों को चुनने से पंजाब की समस्याओं को सुलझाने में कोई मदद नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग भी इस बात को अच्छे से समझ रहे हैं.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. देश के विकास और सुशासन को लेकर भाजपा प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके के हालात बन रहे हैं, आने वाले दो-तीन दिनों में स्पष्ट हो जाएगा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी. बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
मतदान नजदीक आते-आते बदले सियासी समीकरण
भाजपा के बढ़ते जनाधार के कारणों पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा, पहले बीजेपी गठबंधन की जूनियर पार्टनर होती थी. कभी भी भाजपा ने 22-23 सीटों से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे. अब कैप्टन अमरिंदर और अन्य गठबंधन सहयोगियों के साथ स्थिति दूसरी है. पुरी ने कहा, चुनाव की घोषणा होने के बाद मीडिया में बीजेपी को एब्सेंट कहा जा रहा था. 117 में अगर एक-दो विधायक हों तो सही मायने में यह दिक्कत है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की गाड़ियों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि मतदान का समय नजदीक आते-आते सियासी समीकरणों में बदलाव हुआ है.
भाजपा बनाएगी सरकार
हरदीप पुरी ने कहा, पहले कहा जाता था कि बीजेपी को 3-11 सीटों पर जीत मिलेगी. फिर कहा गया कि 8-15 सीटें भाजपा को मिलेंगी. उन्होंने कहा कि अगर 15-20 सीटों वाली रिपोर्ट भी सही है तो बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने हिंदू-सिख ध्रुवीकरण को लेकर कहा कि कहीं कोई पोलराइजेशन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि चन्नी-सिद्धू और भगवंत मान जैसे नेता एक ओर हैं और दूसरी ओर गंभीरता से राजनीति करने वाले लोग हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव की यह खबरें भी पढ़ें-
- पंजाब विधानसभा चुनाव : सीएम उम्मीदवार के नामों का ऐलान करना सियासी मजबूरी
- पंजाब में पीएम मोदी कर रहे हैं तूफानी प्रचार, इससे BJP को क्या हासिल होगा?
- पंजाब चुनाव में डेरा की भूमिका, मोदी-शाह बढ़ा रहे नजदीकियां
- बेअदबी, ड्रग्स और खनन के मुद्दों में उलझ गई पंजाब की चुनावी राजनीति
- पंजाब चुनाव : दोआब क्षेत्र में कांग्रेस को शिअद, आप से मिल रही कठिन चुनौती
- punjab election 2022 : अमरिंदर सिंह नौवीं बार ठोक रहे ताल, चुनाव से पहले स्वीकारा, मुकाबला मुश्किल
भाजपा बनाएगी एंटी कन्वर्जन लॉ
सीएम चन्नी के यूपी-बिहार वाले भैया बयान पर हरदीप पुरी ने कहा, मुख्यमंत्री का बयान पॉलिटिकली अपरिपक्व है. उन्होंने कहा कि चन्नी ने कभी धर्म परिवर्तन पर कहा था कि प्यार नहीं मिलता तो लोग अपना धर्म बदल लेते हैं. पुरी ने कहा, चन्नी को अपने बयान पर सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए भाजपा ने एंटी कन्वर्जन लॉ बनाने का वादा किया है.
केजरीवाल 'खालिस्तान' विवाद
पंजाब को सीमावर्ती और संवेदनशील राज्य बताते हुए पुरी ने कहा, इस राज्य को बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी को राष्ट्रीय सुरक्षा की समझ ही नहीं है तो वह कैसे कार्रवाई करेगी. आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल और कुमार विश्वास के बयान का जिक्र कर पुरी ने कहा, मुझे लगता है इनकी मति मारी गई है. उन्होंने कहा, मुझे शक था, अब लगता है धीरे-धीरे बातें सामने आ रही हैं. विश्वास के बयान पर सुरजेवाला ने जांच की मांग की है. इस पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि विश्वास केजरीवाल के सहयोगी रह चुके हैं. वह जानी-मानी हस्ती हैं. खुद केजरीवाल को बयान देना और कार्रवाई करनी चाहिए.