नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Captain Amarinder Singh) सोमवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मिले. बाकी विशेष बातें नतीजों के बाद ही संभव होंगी. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने हैं ऐसे में संभावित परिस्थितियों का आंकलन करने के लिये बैठकों का दौर शुरू हो गया है.
क्या कैप्टन की अमित शाह से यह बैठक भी आगे की रणनीति और अन्य पार्टी से गठबंधन पर चर्चा करने के लिए थी? इस सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि नतीजों के बाद क्या होगा इसके लिए नतीजे आने का इंतजार करना चाहिए. वहीं चुनाव में अपनी पार्टी और भाजपा के गठबंधन के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर कैप्टन ने कहा कि वह पंडित नहीं हैं जो भविष्यवाणी कर सकते हैं. पंजाब लोक कांग्रेस और भाजपा ने अच्छा चुनाव लड़ा है और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
भाजपा गठबंधन का पंजाब चुनाव में प्रदर्शन 10 मार्च के बाद ही पता चलेगा लेकिन एक बात स्पष्ट है कि नतीजों से पहले बैठकों का दौर और संभावनाओं के मद्देनजर गणित साधने की कवायद जरूर शुरू हो गई है. पंजाब-हरियाणा के बीच बीबीएमबी और सिटको (CITCO)भी मुद्दा है! कैप्टन अमरिंदर और गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई बैठक से पहले संभावना व्यक्त की जा रही थी कि दोनों के बीच बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) और CITCO के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है, जिसके कारण एक बार फिर पंजाब और हरियाणा दोनों राज्य आमने सामने हैं.