दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब सीएम के सामने नई चुनौती, अतिरिक्त महाधिवक्ता ने दिया इस्तीफा

पंजाब सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश बेरी और तरुण वीर सिंह लेहल को सोमवार को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया था. माना जा रहा है कि एपीएस देओल के समर्थन में मुकेश बेरी ने पद से इस्तीफा दिया है, जिन्हें बीते दिनों राजनीतिक दबाव के कारण इस्तीफा देना पड़ा था.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

By

Published : Nov 11, 2021, 2:59 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) के तौर पर नियुक्ति के दो दिन बाद वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश बेरी (Mukesh Berry) ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया और राज्य सरकार से वरिष्ठ अधिकारियों का उपहास न उड़ाने और उनका दर्जा कम न करने को कहा.

बेरी और एक अन्य अधिवक्ता तरुण वीर सिंह लेहल को सोमवार को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था. लेहल पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के दामाद हैं.

बता दें कि पंजाब मंत्रिमंडल ने बुधवार को ही राज्य के महाधिवक्ता के तौर पर एपीएस देओल का इस्तीफा मंजूर कर लिया था.

प्रधान सचिव (गृह) को लिखे पत्र में बेरी ने कहा कि उन्होंने पंजाब सरकार के देओल का इस्तीफा स्वीकार करने के फैसले पर टिप्पणी किए बिना एएजी पद से इस्तीफा दे दिया है.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के विरोध के चलते राज्य के महाधिवक्ता एपीएस देओल ने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. देओल ने 2015 की बेअदबी घटनाओं और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी से जुड़े मामलों में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी का प्रतिनिधित्व किया था.

यह भी पढ़ें-चन्नी सरकार ने महाधिवक्ता देओल का इस्तीफा स्वीकार किया, सिद्धू ने किया था विरोध

एपीएस देओल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की पसंद बताए जा रहे थे. इसके कारण ही सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं. लेकिन बाद में सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच सुलह हो गई थी.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details