पुणे :कस्टम विभाग ने सोना तस्करी मामले में पुणे एयरपोर्ट से एक महिला को गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए सोने की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है. महिला ने सोना प्राइवेट पार्ट में छिपाकर रखा था. बताया जाता है कि कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि एक महिला दुबई से सोना लेकर आ रही है. इसी आधार पर पुलिस ने एयरपोर्ट पर चेकिंग बढ़ा दी थी. वहीं जब दुबई फ्लाइट पुणे पहुंची तो सुरक्षा गार्डों ने एक महिला को घबराकर एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा. शक होने पर उन्होंने महिला को रोककर उससे पूछताछ शुरू कर दी.
इस दौरान पता चला कि महिला ने अपने गुप्तांग में सोने के बुरादे से भरा कैप्सूल छिपा रखा है. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया और उसकी एक्स-रे से जांच की गई. कस्टम विभाग ने महिला के पास से 20 लाख 30 हजार रुपये कीमत का 423 ग्राम 41 मिलीग्राम सोने का पाउडर जब्त किया गया है. बता दें कि वर्ष 2022 में कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 604 किलो बरामद किया था. इस बरामद सोने की कीमत 360 करोड़ रुपये थी. वहीं पिछले छह महीने में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने मुंबई एयरपोर्ट पर 144 किलो सोना जब्त किया है. इसके अलावा हाल ही में तस्करी के एक अभियान में देखा गया है कि सोने के चूर्ण को शरीर में छिपा कर रखा गया था.