नई दिल्ली :आज पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी है. 14 फरवरी, 2019 को हुई इस आतंकी घटना के दो बरस बीत चुके हैं, लेकिन उस घटना के जख्म आज तक हरे हैं. पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी.
दूसरी बरसी पर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि. देश के सुरक्षाकर्मियों पर आतंकवादियों के इस कायराना हमले में 39 जवान शहीद हो गए थे. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. 39 जवानों के शहीद होने के अलावा कई गंभीर रूप से घायल भी हुए थे.
भारत ने इस हमले के बाद मुंहतोड़ जवाब दिया था, और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) अंतर्गत बालाकोट में आतंकि शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी. आज पूरा देश इन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है.
यह भी पढ़ें :बालाकोट के बाद भारत से सहमा हुआ है PAK, एयरस्पेस खोलने के लिए नहीं है तैयार
पुलवामा हमले की बरसी पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट
पुलवामा हमले की बरसी पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का ट्वीट पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर राहुल गांधी का ट्वीट
पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर राहुल गांधी का ट्वीट पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर अपनी कलाकृति के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. पद्म श्री सुरदर्शन पटनायक ने पुलवामा के शहीदों को सलाम किया है.
पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की कलाकृति पुलवामा हमले की बरसी पर पर्यटन राज्यमंत्री का ट्वीट
भारतीय सेना ने भी पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीदों को नमन किया
भारतीय सेना ने भी पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीदों को नमन किया चिनार कॉर्प्स के साथ काम कर चुके केजेएस ढिल्लन ने भी पुलवामा हमले की बरसी पर किया ट्वीट
चिनार कॉर्प्स के साथ काम कर चुके केजेएस ढिल्लन ने भी पुलवामा हमले की बरसी पर किया ट्वीट इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय ने भी पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों को नमन किया
इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय ने भी पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों को नमन किया