चेन्नई : पद्म शेषाद्री बाला भवन (पीएसबीबी) के कई छात्रों और पूर्व छात्रों ने स्कूल के एक शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस पर स्कूल प्रशासन ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
मामले में बताया जाता है कि पीएसबीबी स्कूल के केके नगर शाखा के शिक्षक राजगोपाल को छात्रों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ छात्रों ने स्क्रीनशॉट के साथ अपने कड़े अनुभवों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही आज सोशल मीडिया पर शिकायतों का दौर शुरू हुआ, द्रमुक सांसद कनिमोझी ने पीड़ितों के लिए आवाज उठाते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की.
वहीं कनिमोझी ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस मामले में जांच कराने के साथ ही इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, जिसमें स्कूल अधिकारी शामिल हैं जो जो छात्रों की शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहे.