दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने राजनीतिक दलों को 464 करोड़ रुपये दिए, भाजपा को सर्वाधिक मिला

प्रूडेंट इलेक्ट्रॉल ट्रस्ट ने साल 2021-22 में अलग-अलग राजनीतिक दलों को 464.81 करोड़ रुपये का चंदा दिया. इनमें से ट्रस्ट ने सबसे अधिक पैसे भाजपा को दिए. कंपनी ने बीजेपी को 336.5 करोड़ रु. दिए हैं. इस ट्रस्ट को अलग-अलग औद्योगिक घरानों से पैसे मिले हैं. चुनाव आयोग को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक ट्रस्ट को 464.83 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से उसने 464.81 करोड़ रुपये अलग-अलग पार्टियों को चंदा दिए हैं.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Oct 19, 2022, 7:55 PM IST

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2021-22 में प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने विभिन्न राजनीतिक दलों को 464.81 करोड़ रुपये का चंदा दिया. इसमें से सर्वाधिक 336.5 करोड़ रुपये का चंदा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिला. निर्वाचन आयोग को सौंपी गई योगदान रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में ट्रस्ट को कॉरपोरेट घरानों सहित विभिन्न स्रोतों से 464.83 करोड़ रुपये प्राप्त हुए और उसने 464. 81 करोड़ रुपये दान किए.

प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को सबसे अमीर चुनावी ट्रस्ट में से एक माना जाता है. साल 2021-22 में उसने भाजपा को 26 किस्तों में कुल 336.5 करोड़ रुपये का चंदा दिया. प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), शिरोमणि अकाली दल (शिअद), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), समाजवादी पार्टी (सपा), वाईएसआर कांग्रेस, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) को भी चंदा दिया, जिसका अब भाजपा में विलय हो चुका है.

कांग्रेस को ट्रस्ट से 16.5 करोड़ रुपये, आप को 16.31 करोड़ रुपये, शिअद को सात करोड़ रुपये, पीएलसी को एक करोड़ रुपये, टीआरएस को 40 करोड़ रुपये, सपा को 27 करोड़ रुपये, वाईएसआर कांग्रेस को 20 करोड़ रुपये और जीएफपी को 50 लाख रुपये हासिल हुए.

कोविशील्ड टीके का निर्माण करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ने ट्रस्ट को 45 करोड़ रुपये, जबकि हीटरो ड्रग्स लिमिटेड और हीटरो लैब्स लिमिटेड ने पांच-पांच करोड़ तथा टॉरेंट फार्मा ने दो करोड़ रुपये दान किए. भारती एयरटेल और उसकी सहयोगी कंपनियों ने ट्रस्ट को 52.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया. वहीं, आर्सेलर मित्तल डिजाइन एंड इंजीनियरिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड और आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड ने मिलकर ट्रस्ट को 130 करोड़ रुपये प्रदान किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details