शिवमोगा : कर्नाटक में बंजारा समुदाय आरक्षण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में शिकारीपुरा में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ( Former Karnataka CM BS Yediyurappas ) के घर पर पथराव किया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने येदियुरप्पा के घर की तरफ आने वाले मार्ग पर बेरिकेड्स लगा दिए, इस पर कुछ लोगों के बेरिकेड्स पार करने की कोशिश. पुलिस ने भीड़ को तिकर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया.
वहीं मामले को लेकर पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अपने घर पर हुए पथराव को लेकर कहा कि मैं बंजारा समुदाय के नेताओं को फोन करूंगा और उनसे बात करूंगा. मैं पिछले 50 वर्षों से शिकारीपुरा के विकास के लिए काम कर रहा हूं, प्रदर्शनकारियों को कुछ गलतफहमी हो सकती है इसलिए मैंने एसपी और डीसी से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करने को कहा है.
बताया जाता है कि राज्य सरकार के द्वारा लाए गए आंतरिक आरक्षण में बंजारा समुदाय के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए समुदाय के लोगों ने सोमवार को शिकारीपुरा में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अंबेडकर सर्कल से तालुक प्रशासन कार्यालय तक एक विरोध मार्च निकाला. वहीं समुदाय के द्वारा इसको लेकर कोर्ट में एक याचिका दायर किए जाने की तैयारी की जा रही है.