अलीगढ़ःअग्निपथ योजना के विरोध में यूपी के कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई. वहीं अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने पुलिस चौकी में आग लगा दी. पुलिस के कई वाहन तोड़ दिए. कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. हालात पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है.
हमले में सीओ घायल
टप्पल में यमुना एक्सप्रेस वे पर भारी विरोध प्रदर्शन के चलते युवाओं को समझा रहे खैर सीओ राकेश भदौरिया घायल हो गए. नाराज सैकड़ों युवाओं ने उनके ऊपर हमला कर दिया. सीओ के कंधे और पैर में चोट लगी है. सिपाही दीपक को भी गंभीर चोटें आईं हैं. दोनों को उपचार के लिए खैर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे है.
नगर पंचायत चेयरमैन की गाड़ी में आग लगाई
अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत जट्टारी के चेयरमैन BJP नेता राजपाल सिंह की गाड़ी आग के हवाले कर दी. पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम हो रही है. अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी के पास आगजनी की घटना हुई है. ADG ज़ोन सहित DM व SSP समेत कई आलाअधिकारी मौके पर मौजूद हैं. खैर के एसडीएम संजय मिश्रा को भी टप्पल के नगर पंचायत भवन में बंधक बना लिया गया है. घटना में 2 प्रदर्शनकारियों के गोली के छर्रे लगने की सूचना है.