नयी दिल्ली: मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (परियोजना स्मार्ट) के साथ स्टेशन क्षेत्र के विकास के उद्देश्य से, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) और रेल मंत्रालय ने सोमवार को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के साथ संयुक्त रूप से समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. प्रोजेक्ट स्मार्ट में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे (एमएएचएसआर) स्टेशन के आस-पास के क्षेत्रों को विकसित करने की परिकल्पना की गई है.
इस परियोजना से यात्रियों और अन्य हितधारकों की पहुंच और सुविधा बढ़ाई जा सकेगी और स्टेशन क्षेत्रों के आसपास आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सकेगा. परियोजना आसपास के क्षेत्रों एमएएचएसआर स्टेशनों की योजना, विकास और प्रबंधन के लिए राज्य सरकारों, नगर निगमों और शहरी विकास प्राधिकरणों की संस्थागत क्षमता को सुगम करेगी और साथ ही वृद्धि भी करेगी. चार हाई स्पीड रेल स्टेशनों (मार्ग में 12 स्टेशनों में से), गुजरात में साबरमती, सूरत और महाराष्ट्र में विरार और ठाणे के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे.