दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छाई लीक होने के मामले में डीवीसी अधिकारियों ने मानी गलती, विधायक सरयू राय से वार्ता के बाद बोकारो थर्मल पावर प्लांट में उत्पादन शुरू

रांची में डीवीसी अधिकारियों और विधायक सरयू राय के बीच वार्ता के बाद सोमवार देर रात से बोकारो थर्मल पावर प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया गया है. पांच सौ मेगवाट उत्पादन क्षमता वाला यह प्लांट रविवार से बंद था. प्लांट से छाई दामोदर नदी में लीक होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था. Production started at Bokaro Thermal Power Plant

Production started at Bokaro Thermal Power Plant
Production started at Bokaro Thermal Power Plant

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 7:12 AM IST

बोकारोः डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट में सोमवार देर रात से उत्पादन शुरू हो गया. दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) मुख्यालय कोलकाता के उच्च अधिकारियों, चैयरमेन और विधायक व दामोदर बचाओ आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष के बीच सोमवार की शाम वार्ता हई. वार्त रांची स्थित विधायक सरयू राय के कार्यालय सह आवास में हुई. जिसके बाद बंद बोकारो थर्मल पावर प्लांट को चालू करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में 500 मेगावाट का पावर प्लांट बंद! गहरा सकता है बिजली संकट

बोकारो थर्मल पावर प्लांट की छाई नदी में प्रवाहित करने के कारण सरयू राय की शिकायत पर डीवीसी मुख्यालय ने प्लांट को रविवार को बंद कर दिया था. बोकारो थर्मल प्लांट में 500 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट है. प्लांट बंद करते वक्त 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा था. दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रदेश संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वार्ता में डीवीसी के अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि प्लांट के टेक्निकल फॉल्ट के कारण छाई लीक होकर नदी में बहा है, भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी. अधिकारियों ने प्लांट के फॉल्ट को सुधार कर प्लांट चालू करने की बात कही.

वहीं विधायक सरयू राय ने स्पष्ट किया कि मेरा प्लांट बंद करने का उद्देश्य नहीं है, मेरा उद्देश्य दामोदर नदी को स्वच्छ रखना है. इसमें सभी का सहयोग होना चाहिए. वार्ता के दौरान डीवीसी अधिकारियों ने डीवीसी चैयरमेन से टेलीफोन पर बातें की. सकारात्मक वार्ता के बाद प्लांट को सोमवार देर रात शुरु कर दिया गया. प्लांट की कमीशनिंग लाइटप किया गया. जिसके बाद विद्युत उत्पादन शुरू हुआ. रांची में वार्ता के दौरान डीवीसी मुख्यालय की तरफ से डीवीसी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑपरेशन संजय घोष, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचआर राकेश रंजन, चीफ इंजीनियर ऑपरेशन एसएन प्रसाद, बोकारो थर्मल पावर स्टेशन के रौशन कुमार मौजूद रहे. वहीं दामोदर बचाओ आंदोलन की ओर से विधायक व केंद्रीय अध्यक्ष सरयू रार, प्रदेश संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, युगांतर भर्ती के अंसल शरण, आनंद कुमार, संजय कुमार मुख्य रूप से मौूजद थे.

वहीं कोनार नदी में छाई बहाव के मामले पर मुख्यालय कोलकाता ने सख्त रवैया अपनाया है. बोकारो थर्मल के दो डिप्टी चीफ को सस्पेंड किया गया है. बोकारो थर्मल पावर प्लांट ऐस हैंडलिंग के डिप्टी चीफ इंजीनियर सोमेन मंडल और पॉल्यूशन कंट्रोल के डिप्टी चीफ इंजीनियर अभिजीत दुले को सस्पेंड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details