दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका किसानों के साथ खड़ी रहेंगी, चाहे कुछ भी हो जाए: रॉबर्ट वाड्रा

प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा चाहे कुछ भी हो जाए, प्रियंका किसानों के साथ खड़ी रहेंगी.

रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा

By

Published : Oct 6, 2021, 8:20 PM IST

नई दिल्ली : नई दिल्ली : 50 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रहने के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उन मृत किसानों के परिवार से मिलने जा रही हैं. हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा सीतापुर में प्रियंका से नहीं मिल पाए.

ईटीवी भारत से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा 'शोकग्रस्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए, प्रियंका रविवार को यहां से निकलीं और लखनऊ पहुंचीं. उन्होंने मुझे बताया था कि वहां बारिश हो रही है और लखीमपुर खीरी पहुंचने में 3 घंटे लगेंगे.' फिर मैंने एक वीडियों में देखा कि पुलिस उन्हें धक्का दे रही हैं और उनके साथ दुर्वयवहार कर रही हैं. मेरा मानना ​​​​है कि यही एकमात्र कारण है कि यह इतना बड़ा मुद्दा बन गया है. अगर वे उसे जाने देते, तो यह कोई मुद्दा नहीं होता.'

ईटीवी भारत से बात करते रॉबर्ट वाड्रा

उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका को एक ऐसी जगह पर हिरासत में लिया गया था जो अस्वच्छ थी, उनके कमरे के बाहर ड्रोन लगाए गए थे, इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. उस समय मुझे एहसास हुआ कि मुझे उनसे मिलने के लिए वहां जाना चाहिए. अब, मुझे एक जानकारी मिली है कि प्रियंका रिलीज होंगी, राहुल भी वहां पहुंच गए हैं. प्रियंका अपना मिशन पूरा करने के बाद ही वापस आएंगी.

यह पूछे जाने पर कि वह प्रियंका के साथ संपर्क बनाए रखने का प्रबंधन कैसे कर रहे हैं, उन्होंने जवाब दिया, 'मैं वास्तव में चिंतित था. बहुत सारे लोग थे, जो चिंतित थे कि अगर प्रशासन किसी राजनेता के खिलाफ इस तरह का व्यवहार कर सकता है, तो यह निश्चित है कि दोषियों को किसी तरह की सुरक्षा मिली है.'

उन्होंने आगे कहा मिश्रा जी और उनके बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे पता चलता है कि यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं है और सरकार सिर्फ तानाशाही थोप रही है.

उन्होंने कहा कि कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, प्रियंका किसानों के साथ खड़ी रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details