नई दिल्ली :कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर (Twitter) पर अपना नाम बदलकर राहुल गांधी कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रोफाइल फोटो में राहुल गांधी की तस्वीर लगा ली है. इसके बाद लगभग सभी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर नाम बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी विरोध स्वरुप अपनी प्रोफाइल फोटो बदलकर राहुल गांधी की तस्वीर लगा ली है. कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी ट्विटर की कार्रवाई के विरोध में राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर नाम बदल दिया है. यह स्थिति ट्विटक के लिए भी नई है और अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के इस विरोधी अंदाज पर माइक्रो ब्लागिंग साइट क्या कदम उठाती है.
IYC अध्यक्ष ने बदला नाम
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट करके कहा कि तुम कितने ट्विटर अकाउंट Twitter Account रोकोगे? हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बनकर तुमसे तीखे सवाल पूछेगा. आइए मिलकर इस जन-आंदोलन का हिस्सा बनते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरीका में ट्विटर ने नफरत फैलने से रोकने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प का अकाउंट बंद किया, भारत में ट्विटर ने सरकार के दवाब में विपक्ष की सबसे बड़ी आवाज राहुल गांधी व अन्य अकाउंट पर इसलिए पाबंदी लगा दी क्योंकि वे नफरत-अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे थे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किए ट्वीट
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तीन चीज सूरज, चंद्रमा और सत्य को कभी भी नहीं बदला जा सकता है. इसके अलावा हैशटैग लिखा कि टि्वटर बीजेपी से डर गया. साथ ही कहा कि डिजिटल दादागिरी नहीं चलेगी.
NSUI के राष्ट्रीय सचिव नागेश करिअप्पा ने लिखा कि मोदी सरकार के आगे ट्विटर नतमस्तक हो गया है, जिस तरह से भाजपा ने सत्ता में आने के बाद रंग रूप बदला. वैसा ही ट्विटर ने रंग बदला है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग ने भी नाम बदलकर राहुल गांधी टि्वटर अकाउंट पर लिख दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक राहुल गांधी का अकाउंट बंद करके, भाजपा ने सैकड़ों हिंदुस्तानियों को राहुल गांधी में तब्दील कर दिया है, पर ये डिजिटल दादागिरी नहीं चलेगी.