ग्वालियर।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज शुक्रवार को ग्वालियर में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और महान स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इसके बाद जन आक्रोश महारैली के जरिए चुनावी अभियान का शंखनाद किया. प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'भाजपा शासित मध्य प्रदेश में परिवर्तन की व्यापक लहर है.'
जल रहा मणिपुर, 77 दिन बाद बोले पीएम: उन्होंने कहा, ''पिछले 2 महीने से मणिपुर जल रहा है. घरों में आग लगाई जा रही है. महिलाओं के साथ भयावह अत्याचार हो रहा है. लेकिन PM मोदी ने 77 दिनों तक इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोला. महिलाओं के साथ हो रही अमानवीय घटनाओं का वीडियो सामने आने के बाद PM मोदी ने मजबूरी में एक वाक्य बोला... और उसमें भी उन्होंने राजनीति घोल दी.''
PM ने विपक्ष को चोर कहकर किया अपमान:प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''राजनीतिक सभ्यता को कायम रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होती है. 2 दिन पहले विपक्ष की एक बहुत बड़ी बैठक हुई. उसके बाद PM मोदी का एक बयान आया. अपने बयान में PM मोदी ने विपक्ष के सभी नेताओं को चोर कह दिया. इस तरह PM मोदी ने आजीवन देश के लिए संघर्ष करने वाले तमाम वरिष्ठ और सम्माननीय नेताओं का अपमान किया.''
आज इतना महंगाई और बेरोजगारी क्यों:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ''आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है, जरूरत की हर चीज महंगी हो गई है. रसोई के सामान से लेकर गैस सिलेंडर तक सब कुछ महंगा हो चुका है. मैं चाहती हूं कि जब कोई नेता कहीं जाए तो बताए-आज इतनी महंगाई क्यों है, इतनी बेरोजगारी क्यों है? इस देश के युवाओं को रोजगार PSUs, बड़ी सरकारी कंपनियों, खेती, छोटे व्यापार और सेना से मिलता था. मोदी सरकार ने बड़ी कंपनियां तो अपने मित्रों को सौंप दी और सेना की भर्ती में अग्निवीर ले आए. अग्निवीर योजना में तो युवा ट्रेनिंग से ही वापस लौट रहे हैं. युवाओं का कहना है कि जब चार साल बाद बेरोजगार ही हो जाना है, ऐसे में यह कड़ी ट्रेनिंग किस काम की?.''