दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका का राजनाथ से आग्रह: सेना में तत्काल भर्ती निकालें, युवाओं को आयु सीमा में दो साल की छूट मिले - राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सेना में खाली पड़े पदों को भरने के लिए तत्काल भर्ती निकाली जाए और युवाओं को आयु सीमा में दो साल की छूट दी जाए. उन्होंने यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कही है.

1
1

By

Published : Mar 29, 2022, 1:56 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह (Priyanka gandhi vadra request to Rajnath get immediate recruitment in army) किया कि सेना में खाली पड़े पदों को भरने के लिए तत्काल भर्ती निकाली जाए और युवाओं को आयु सीमा में दो साल की छूट दी जाए.उन्होंने रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा कि लंबे समय से भर्ती नहीं होने, ‘परिणाम एवं नियुक्तियों में विलंब’ के कारण युवाओं में भारी निराशा है. प्रियंका गांधी ने कहा, वायुसेना में सैनिकों की भर्ती (जनवरी, 2020) के लिए नवंबर, 2020 में परीक्षा हुई थी और इसका परिणाम भी नवंबर, 2020 में आ गया था. सभी परीक्षण हो जाने और अंतरिम चयन सूची आ जाने के बावजूद अभी तक इसकी भर्ती सूची (एनरॉलमेंट सूची) जारी नहीं की गई है. यह सूची तत्काल जारी की जाए.

उनके मुताबिक, वायुसेना में भर्ती की एक और परीक्षा जुलाई, 2021 में ली गई, जिसमें लाखों युवाओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम अगस्त, 2021 में आना था, लेकिन परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ. उन्होंने मांग की कि जुलाई, 2021 की परीक्षा का परिणाम जारी कर आगे की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू किया जाए. प्रियंका गांधी ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया, ‘‘लाखों युवा सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन कई वर्षों से सेना की भर्ती नहीं आई है. सेना में खाली पड़े पदों को भरने के लिए अविलंब भर्ती निकाली जाए और सभी भर्ती केंद्रों पर भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाए.

उन्होंने यह आग्रह भी किया कि सेना की भर्ती नहीं आने और परिणाम एवं नियुक्तियों में देरी से कई योग्य युवाओं की उम्र निकल रही है. उन्होंने मांग की कि सेना में भर्ती के वास्ते निश्चित समयसीमा के लिए अभ्यर्थियों की आयुसीमा में दो साल की छूट दी जाए. कांग्रेस महासचिव ने कहा, दिसंबर, 2021 में सरकार ने लोकसभा में दिए गए जवाब में सेना में 1.25 लाख पद खाली होने की बात कही थी. उन्होंने कहा, आशा है कि आप सेना में भर्तियों से जुड़े इन सभी बिंदुओं को संज्ञान में लेंगे और अविलंब आवश्यक कदम उठाएंगे ताकि युवाओं की मेहनत को सम्मान एवं समाधान मिल सके.

पढ़ें :मुस्लिम समाज अपनी भूल सुधारे, तभी भाजपा को हराना संभव: मायावती

ABOUT THE AUTHOR

...view details