दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बच्ची से रेप मामले में प्रियंका बोलीं, हाथरस से नांगल तक जंगलराज - कानून व्यवस्था

दिल्ली के नांगल गांव में बच्ची से रेप के बाद हत्या मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री यूपी सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा

By

Published : Aug 3, 2021, 7:15 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के नांगल गांव में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या (rape and murder) का मामला सामने आने के बाद से लोगों में गुस्सा है. हत्या का आरोप श्मशान घाट पर क्रियाकर्म करने वाले युवक पर लगा है. जिसने रेप के बाद परिजनों पर शव के अंतिम संस्कार का दबाव बनाया. आरोपी ने परिजनों को बताया कि बच्ची वाटर कूलर से पानी लेने आई थी. जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा कि 'दिल्ली नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है. सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर? दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी यूपी सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं. हाथरस से नांगल तक जंगलराज है.'

गौरतलब है कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ गांव में श्मशान घाट के सामने किराये के घर में रहती थी. रविवार शाम साढ़े पांच बजे वह अपनी मां को सूचित करके श्मशान घाट में लगे पानी के कूलर से ठंडा पानी लेने गई थी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे श्मशान घाट के पुजारी राधेश्याम और बच्ची की मां को जानने वाले दो-तीन अन्य लोगों ने उसे वहां बुलाया और बेटी का शव दिखाकर दावा किया कि कूलर से पानी लेने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई. उसकी बाईं कलाई और कोहनी के बीच जलने के निशान थे और उसके होंठ भी नीले पड़ गए थे.

पढ़ें- फेमस सिंगर हनी सिंह पर पत्नी ने किया घरेलू हिंसा का केस

अधिकारी ने बताया कि पुजारी और अन्य लोगों ने उसकी मां को पुलिस को सूचना देने से मना करते हुए कहा कि पुलिस मामला बना देगी और पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक बच्ची के अंगों को चुरा लेंगे, इसलिए उसका अंतिम संस्कार करना बेहतर है.

पुलिस के मुताबिक, बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया, बाद में महिला ने अपने पति के साथ हंगामा किया और कहा कि उनकी सहमति के बिना अंतिम संस्कार किया गया है. वहां 200 ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details