नई दिल्ली : दिल्ली के नांगल गांव में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या (rape and murder) का मामला सामने आने के बाद से लोगों में गुस्सा है. हत्या का आरोप श्मशान घाट पर क्रियाकर्म करने वाले युवक पर लगा है. जिसने रेप के बाद परिजनों पर शव के अंतिम संस्कार का दबाव बनाया. आरोपी ने परिजनों को बताया कि बच्ची वाटर कूलर से पानी लेने आई थी. जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा कि 'दिल्ली नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है. सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर? दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी यूपी सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं. हाथरस से नांगल तक जंगलराज है.'
गौरतलब है कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ गांव में श्मशान घाट के सामने किराये के घर में रहती थी. रविवार शाम साढ़े पांच बजे वह अपनी मां को सूचित करके श्मशान घाट में लगे पानी के कूलर से ठंडा पानी लेने गई थी.