लखनऊ : राजधानी पहुंचीं प्रियंका गांधी ने फोन टैपिंग पर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो रहे हैं. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था.
वहीं जब प्रियंका से एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के फोन टैपिंग के आरोप पर सवाल किया गया तो उन्होंने उसको टाल दिया. लेकिन कहा कि मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो रहे हैं. सरकार को और कोई दूसरा काम नहीं है क्या?
प्रदेश मुख्यालय से रवाना होने से पहले प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे यह कहना है उत्तर प्रदेश की महिलाओं, मैंने आपसे क्या कहा था, अपनी शक्ति को पहचानो. आज आपकी शक्ति के सामने इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झुक गए हैं. समझ गए हैं कि महिलाएं खड़ी हो गई हैं. पांच सालों से क्यों नहीं यह घोषणा की, आज क्यों कर रहे हैं. चुनाव से पहले क्यों. इसकी वजह यह है कि महिलाएं जागरूक हो गई हैं. महिला उठ गई हैं. मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा हमने दिया. जिससे महिला जाग गई है. वे कह रही हैं कि मेरा हक दो, इसलिए आज नरेंद्र मोदी को भी झुकना पड़ा. मैं बहुत खुश हूं. फोन टैपिंग के मामले पर प्रियंका गांधी ने कहा कि फोन टैपिंग छोड़िए. मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो रहे हैं सरकार के पास कुछ काम और नहीं है क्या?
इसे भी पढ़ें- हमारे फोन टैप कर रही यूपी सरकार, हर शाम योगी आदित्यनाथ सुनते हैं रिकॉर्डिंग: अखिलेश यादव