हैदराबाद: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम और भाजपा साठगांठ कर काम कर रहे हैं. खानापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और बीआरएस के बीच एक 'मौन' सहमति है और बीआरएस ने संसद में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का समर्थन किया था.
प्रियंका ने कहा कि 'भाजपा और (मुख्यमंत्री) केसीआर जी आपस में मिले हुए हैं. आपको यह अच्छी तरह से समझना होगा.' उन्होंने पूछा कि ओवैसी विभिन्न राज्यों में कई सीटों पर उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ते हैं, लेकिन वह तेलंगाना में केवल नौ सीटों (कुल 119 में से) पर ही क्यों लड़ रहे हैं? कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि 'तेलंगाना में, ओवैसी जी बीआरएस का समर्थन करते हैं.'
उन्होंने कहा कि 'केंद्र में बीआरएस भाजपा का समर्थन करती है. तीनों के बीच अच्छी साठगांठ है. अगर आप भाजपा को वोट देते हैं, इसका मतलब है कि आप बीआरएस को वोट दे रहे हैं. आप एआईएमआईएम को वोट देते हैं, इसका मतलब है कि बीआरएस के लिए मतदान कर रहे हैं.' एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के ऑस्कर विजेता गाने का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा, बीआरएस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) एक साथ 'नाटू, नाटू' कर रहे हैं.