हैदराबाद :काेराेना महामारी से देश काे उबारने में निजी क्षेत्र भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इनका मुख्य उद्देश्य ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे अस्पतालाें काे पर्याप्त ऑक्सीजन मुहैया कराना है, ताकि जल्द से जल्द इस आपदा के प्रभाव काे कम किया जा सके.आइए डालें एक नजर.
COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में निजी क्षेत्र का योगदान
देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इसे देखते हुए भारत के उद्यमी और निवेशक संकट की इस घड़ी में देश की मदद के लिए धन और संसाधन जुटाने में लगे हुए हैं.
ACT ग्रांट्स
एक्शन कोविड -19 टीम ग्रांट्स (एसीटी ग्रांट्स) ने स्वास्थ्य प्रबंधन, ऑक्सीजन, टीकाकरण और चिकित्सा कार्यबल के लिए 75 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की.
ACT ग्रांट्स की स्थापना पिछले साल कोविड -19 महामारी के बीच हुई थी. 34 संस्थापक एक्सेल, सेकोइया कैपिटल, मैट्रिक्स पार्टनर्स, कलारी कैपिटल, लेट्सवेन्चर सहित 44 अन्य निवेश फंडों के साथ इस संकट से उबारने के लिए एक मंच पर काम कर रहे हैं. इसके तहत 500 करोड़ रुपये की निधि जुटा कर महामारी से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने की याेजना बनाई गई है.
अमेजन मुहैया करा रहा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स
अमेजन देश के कई शहरों में कोविड -19 संक्रमित रोगियों की इलाज में मदद के लिए अस्पतालों और सार्वजनिक संस्थानों को 10,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और बाईपैप मशीनें नि:शुल्क मुहैया करा रहा है.
अमेजन ने ACT ग्रांट, टेमसेक फाउंडेशन, पुणे प्लेटफ़ॉर्म COVID-19 रिस्पॉन्स (PPCR) और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर सिंगापुर से 8,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और 500 बाईपैप मशीनें तत्काल मंगाने पर काम शुरू कर रहा है. इसके अतिरिक्त, अमेजन इंडिया 1,500 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण खरीद रहा है. कंपनी ने कहा कि अमेजन भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि देश में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और BiPAP मशीनें जल्द मुहैया कराई जा सके.
माइक्राेसॉफ्ट जारी रखेगा सहायता
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने एक ट्वीट में कहा कि कंपनी संकट के इस क्षण में राहत के लिए प्रयासरत है. साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स उपकरणाें के लिए अपने संसाधनों और प्रौद्योगिकी का उपयोग जारी रखेगा.
नडेला ने यह भी कहा कि संकट में भारत की मदद के लिए वे अमेरिकी सरकार के आभारी हैं. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आवश्यक चिकित्सा जीवन रक्षक उपकरणाें की आपूर्ति सहित अन्य मदद भेजने का आश्वासन दिया है.
नडेला ने साेमवार काे ट्वीट किया, 'मैं भारत के मौजूदा हालात से दुखी हूं. मैं संकट की इस घड़ी में मदद के लिए अमेरिकी सरकार का आभारी हूं, माइक्रोसॉफ्ट मदद के लिए अपने प्रयासाें काे जारी रखेगा, साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की खरीद के लिए अपनी संसाधनों और प्रौद्योगिकी का उपयोग जारी रखेगा.'
गूगल ने की 135 करोड़ के राहत कोष की घोषणा
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि वे भारत की स्थिति से मर्माहत हैं और उन्हाेंने देश की मदद के लिए 135 करोड़ रुपये के राहत काेष की घोषणा की है.