दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक अप्रैल को प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' में जुड़ेंगे देशभर के छात्र - Union Ministry of Education

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ परीक्षा पे चर्चा के पांचवे संस्करण में एक अप्रैल को देशभर के ज्यादा से ज्यादा छात्र जुड़ेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये व्यापक योजना पर काम लगभग पूरा कर लिया है.

Minister
परीक्षा पे चर्चा

By

Published : Mar 28, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 8:40 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना काल के बाद यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक हजार छात्रों के साथ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सीधे संवाद (Live dialogue at Talkatora Stadium) करेंगे. जबकि डिजिटल माध्यम (digital medium) से देशभर के छात्रों के लिये इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी मीडिया के साथ साझा की. शिक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री की पहल को एक नायाब प्रयोग बताया, जो अब देश-विदेश में लोकप्रिय हो चुका है. धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से एक हजार छात्रों का चयन प्रधानमंत्री के साथ सीधे चर्चा के लिए किया गया है. इसके अलावा सभी राज्यों के राज्यपाल को लिखा गया है कि वे एक अप्रैल को राजभवन में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था कराएं. जहां चयन करके छात्रों को इसमें शामिल करने के लिए बुलाया जाए.

अब तक यह कार्यक्रम 9वीं से 12वी तक के छात्रों के लिये आयोजित किया जाता रहा है. आने वाले समय में शिक्षा मंत्रालय की योजना है कि इसे केंद्र सरकार द्वारा फंडेड सभी शिक्षण संस्थानों और मेडिकल संस्थानों में भी सीधा प्रसारित किया जाएगा. साथ ही छात्रों को इसमें भाग लेने के लिये प्रेरित किया जाएगा. परीक्षा से पहले छात्रों में आत्मविश्वास जगाने के महत्व पर बात करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आत्मविश्वास सभी छात्रों में आवश्यक है. इसके लिए प्रधानमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं, जो सराहनीय कदम है. आज तक किसी भी देश के नेता ने इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत नहीं की होगी.

यह भी पढ़ें- तीन साल तक जमा किए 1-1 रुपये के सिक्के और खरीदी 2.6 लाख रुपये की ड्रीम बाइक

अब इसे वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता मिल रही है और सरकार का प्रयास है कि देश के अलावा विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के छात्र और अभिभावक इससे जुड़ें. नई शिक्षा प्रणाली के लागू होने के बाद लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नई नीतियों को लाने का क्रम जारी है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इसे और व्यापक बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी राज्य की सरकारें भी इसे ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका जरूर निभाएंगी.

Last Updated : Mar 28, 2022, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details