पीएम ने किया केवडिया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
पीएम मोदी ने केवडिया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया है. इसके अलावा उन्होंने ब्रॉडगेज लेन का भी उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, अब केवड़िया देश का कोई छोटा-मोटा शहर नहीं रह गया है.
12:03 January 17
पीएम मोदी ने केवडिया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया है. इसके अलावा उन्होंने ब्रॉडगेज लेन का भी उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, अब केवड़िया देश का कोई छोटा-मोटा शहर नहीं रह गया है.
12:02 January 17
पीएम ने कहा कि केवड़िया में अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा लोग सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने को पहुंच रहे हैं.
12:02 January 17
उन्होंने कहा कि अबतक 50 लाख लोग इस प्रतिमा को देख चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक अध्ययन के मुताबिक, कुछ दिन बाद यहां रोजाना एक लाख लोग पहुंचेंगे.
11:56 January 17
पीएम मोदी ने कहा, आजादी के बाद हमारी ज़्यादातर ऊर्जा पहले की रेल व्यवस्था को सुधारने में लगी रही. उस दौरान नई सोच और नई तकनीक पर फोकस कम रहा. ये अप्रोच बदली जानी बहुत जरूरी थी, इसलिए बीते सालों में देश में रेलवे के पूरे तंत्र में व्यापक बदलाव करने के लिए काम किया गया.
11:56 January 17
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज़्यादा पर्यटक पहुंचने लगे हैं. अपने लोकार्पण के बाद करीब 50 लाख लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आ चुके हैं.
11:50 January 17
पीएम मोदी ने कहा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने इस स्थान की रूप रेखा पूरी तरह से बदल दी है. कई आदिवासियों को यहां रोजगार मिल रहा है. लोग मैनेजर बन रहे हैं, कैफे खोल रहे हैं, पर्यटक गाइड बन गए हैं.
11:50 January 17
पीएम मोदी ने कहा कि केवड़िया का उदाहरण है कि कैसे इकोलॉजी और इकोनॉमी के संगम से रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं.
11:50 January 17
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस रेल कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा लाभ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आने वाले पर्यटकों को तो मिलेगा ही, साथ ही ये कनेक्टिविटी केवड़िया के आदिवासी भाई-बहनों का जीवन भी बदलने जा रही है. इससे रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर आएंगे.
11:50 January 17
इन 8 ट्रेनों का ब्यौरा इस प्रकार है
11:42 January 17
इतनी ट्रेनों को एक साथ दिखाई हरी झंडी- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों का हरी झंडी दिखाई गई हो. केवड़िया जगह भी तो ऐसी है, इसकी पहचान देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है.
11:37 January 17
गुजरात को मिलेगी आठ नई ट्रेनों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश के इतिहास में पहली बार एक जगह के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई. इसके साथ ही पीएम मोदी ने केवड़िया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. पीएम ने वडोदरा-केवड़िया ब्रॉडगेज लाइन का भी उद्घाटन किया.
11:30 January 17
8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गुजरात में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
11:29 January 17
सरदार पटेल ने देश को जोड़ा - पीयूष गोयल
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, सरदार पटेल ने देश को जोड़ा और भारतीय रेल सरदार पटेल की प्रतिमा को देश से जोड़ने जा रही है.
11:23 January 17
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़ेंगे ये राज्य
ट्रेनें केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी. इस योजना के साथ ही भारतीय रेलवे के मैप पर विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी जगह मिल जाएगी.
11:12 January 17
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की तारीफ
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, शुरू होने वाली आठ रेलगाड़ियों का डिजाइन बेहद शानदार है. इन ट्रेनों की यात्रा के दौरान लोग मां नर्मदा की घाटियों के मनोरम दृश्य का आनंद उठा सकेंगे.
07:28 January 17
कई अन्य रेल परियोजनाओं का शुभारंभ आज
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया था कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात से जुड़े कई अन्य रेल परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी दभोई, चंदोद और केवड़िया के रेलवे स्टेशन की नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे.
केंद्र सरकार की इस परियोजना से गुजरात के पर्यटन इंडस्ट्री को काफी फायदा मिलेगा. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के शौकीन लोगों को रेलवे की इस सेवा से यात्रा में आसानी होगी. पीएम मोदी कई बार अपने भाषणों में पर्यटन पर जोर देने की बात भी कह चुके हैं.
07:08 January 17
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी लाइव अपडेट
नई दिल्ली : गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए देश के विभिन्न भागों से लोगों की आवाजाही सुगम बनाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आठ रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा बीते शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक, ये रेलगाड़ियां केवडिया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित होने वाले इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री दभोई-चांचोड़ आमान परिवर्तन, चांचोड़-केवडिया आमान परिवर्तन नवनिर्मित प्रतापनगर-केवडिया खंड के विद्युतिकरण और दभोई, चांचोड़ और केवडिया स्टेशनों की नई इमारतों का उद्घाटन भी करेंगे.
गुजरात में रेल से जुड़ी इन परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे.
पीएमओ ने बयान में कहा है कि इन रेलवे स्टेशनों को स्थानीय विशेषताओं और आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस किया गया है. केवडिया देश का पहला स्टेशन है, जिसे हरित इमारत होने का प्रमाण पत्र मिला है.
बयान में कहा गया कि इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी. नर्मदा नदी के तटों पर स्थित महत्वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.