दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिंद्रा की गाड़ी पर सवार होकर जंगल सफारी का मजा लेते नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आनंद महिंद्रा ने शेयर की फोटो - जंगल सफारी में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया. यहां उन्होंने 20 किलोमीटर तक जंगल सफारी का आनंद लिया. इस दौरान वह एक महिंद्रा की गाड़ी पर सवार दिखे.

pm modi ride on mahindra's vehicle
महिंद्रा की गाड़ी पर सवार हुए पीएम मोदी

By

Published : Apr 9, 2023, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया. उन्होंने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर यहां जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. पीएम मोदी टाइगर रिजर्व में करीब 20 किलोमीटर तक घुमे. खास बात यह रही कि इस जंगल सफारी का मजा उन्होंने महिंद्रा की एक गाड़ी पर सवार होकर लिया. अब महिंद्रा की गाड़ी पर सवार उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है. पीएम मोदी को महिंद्रा की गाड़ी पर सवार देख वह बेहद खुश हुए और अपनी खुशी एक पोस्ट के जरिए जाहिर की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की और इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'मुझे क्यों लगता है कि यह पीएम की बांदीपुर विजिट की सबसे अच्छी फोटो है.'

जग जाहिर है कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उनके द्वारा पोस्ट की गई पीएम मोदी की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. उनके ट्वीट को सैकड़ों लोगों ने पसंद किया है और उस पर कमेंट्स भी किए हैं. वहीं इस जंगल सफारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर पोस्ट की. इस फोटो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि ‘सुबह का समय बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बिताया और भारत के वाइल्ड लाइफ, नेचुरल ब्यूटी और डायवरसिटी की सुंदर झलक देखी.'

पढ़ें:Project Tiger : बाघों की संख्या में इजाफा, बढ़कर 3167 हुई

उनके द्वारा तस्वीर पोस्ट किए जाने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में पीएण मोदी बहुत खास परिधान में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सफारी के दौरान खाकी पेंट के ऊपर प्रिंटेड टी शर्ट, काली टोपी और काले रंग के जूते पहने हुए थे. इसके साथ पीएम मोदी ने हाथ में खाकी जैकेट भी ले रखी थी. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की जंगल सफारी का फोटो छाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details