मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र में मंदिर के पुजारी (priest shot dead in temple) सुरेश सिंह उर्फ सुरेश मस्तान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक से आए अपराधियों ने मंदिर में आराम कर रहे सुरेश सिंह के सिर में गोली मारी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पटना में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, घर से निकलते ही बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
पुजारी की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेश मस्तान कुंडवा चैनपुर के रहने वाले थे और रेलवे स्टेशन के पास बने मंदिर के पुजारी थे. गुरुवार की दोपहर सुरेश मस्तान मंदिर में ही आराम कर रहे थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और उनके सिर में गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने से सुरेश मस्तान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेने का प्रयास किया, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीण घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. मृतक का शव अभी भी घटनास्थल पर पड़ा हुआ है. हालांकि, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर ग्रामीणों की सूचना पर कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष रमन कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि सुरेश मस्तान की हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बेगूसराय में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट के संचालक की हत्या का सामने आया CCTV फुटेज