अयोध्या :सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी सुर्खियों में है. पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ आई सीमा हैदर को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में लोग तरह-तरह की टिप्पणी भी कर रहे हैं. वहीं इस मामले में पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर हमला और कुछ हिंदुओं को बंधक बनाए जाने की खबर से यहां के संतों में भी नाराजगी है. अयोध्या के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजू दास ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कहा कि हिंदू मंदिरों पर हमला निंदनीय है. पाकिस्तान सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए. धमकी भरे लहजे में राजू दास ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि भारत में भी करीब 30 करोड़ मुस्लिम रहते हैं.
भारत में होता है नारियों का सम्मान, सीमा पर नहीं कोई दबाव :पुजारी राजू दास ने कहा कि भारत में नारियों का सम्मान किया जाता है. सीमा हैदर स्वेच्छा से भारत आईं थीं, बाकी उनकी पहचान क्या है, इसकी जांच एजेंसियां कर रहीं हैं. भारत में उन्हें किसी दबाव में नहीं रखा गया है, न ही जबरिया उनसे कुछ करने को कहा गया है. वह अपनी इच्छा से यहां रह रहीं हैं और मीडिया में बयान दे रही हैं.