दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 7:21 PM IST

ETV Bharat / bharat

नाथद्वारा में पुजारी ने किया सुसाइड,आठ दिनों से धर्मशाला में ठहरा हुआ था

राजस्थान के चितौडगढ़ जिले के मिठारामजी मंदिर के पुजारी द्वारा आत्महत्या करने की घटना से सनसनी फैल गई. पुजारी भगवतदास ने राजसमंद के नाथद्वारा में एक धर्मशाला में सुसाइड कर लिया. पुलिस ने आत्महत्या करने का केस दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

राजसमंद.जिले के नाथद्वारा में स्थित दिल्ली वाली धर्माशाला में एक पुजारी ने सुसाइड कर लिया. मृतक चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित मिठारामजी मंदिर का पुजारी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पुजारी पिछले आठ दिनों से नाथद्वारा की इस धर्मशाला में ठहरा हुआ था और शुक्रवार को कमरे में मृत मिला.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि नाथद्वारा के दिल्ली वाली धर्मशाला में चित्तौड़गढ़ के मिठारामजी मंदिर निवासी भगवतदास पुत्र प्रेमदास महाराज अक्सर नाथद्वारा आते रहते थे. पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि पुजारी भगवत दास सप्ताह भर या दस दिन तक यहां विश्राम करते और श्रीनाथजी के नियमित दर्शन करते थे. उन्होंने बताया कि पुजारी इस बार भी 1 दिसंबर को नाथद्वारा पहुंचा और दिल्ली वाली धर्मशाला में एक कमरा किराए पर लेकर रूका हुआ था. भगवतदास नाथद्वारा में रहकर श्रीनाथजी के रोज दर्शन कर रहे थे. शुक्रवार को पुजारी अपने कमरे में मृत मिले जिसके बाद सूचना पर नाथद्वारा पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें:ब्रह्माकुमारी आश्रम में बहनों की आत्महत्या मामले का मुख्य आरोपी नीरज 13 दिन बाद गिरफ्तार, सरेंडर करने की फिराक में था, लेनदेन का विवाद कबूला

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुजारी के शव की पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दे दी. पुलिस ने शव को नाथद्वारा के गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने आत्महत्या करने का केस दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुजारी के सुसाइड करने के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details