दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछली सरकारें राम भक्तों पर चलवाती थीं गोलियां, भाजपा बनवा रही मंदिर : योगी - जन विश्वास यात्रा

योगी ने भाजपा की 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान एक जनसभा में सपा पर निशाना साधते हुए कहा "पिछली सरकारें राम भक्तों पर गोलियां चलवाती थीं, लेकिन प्रदेश की वर्तमान सरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवा रही है. यही फर्क है पिछली सरकारों और वर्तमान सरकार में."

Yogi
Yogi

By

Published : Dec 22, 2021, 8:01 PM IST

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि पिछली सरकारें राम भक्तों पर गोलियां चलवाती थीं, लेकिन मौजूदा सरकार अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण करवा रही है.

योगी ने भाजपा की 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान एक जनसभा में सपा पर निशाना साधते हुए कहा "पिछली सरकारें राम भक्तों पर गोलियां चलवाती थीं, लेकिन प्रदेश की वर्तमान सरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवा रही है. यही फर्क है पिछली सरकारों और वर्तमान सरकार में."

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया, "पिछली सरकारों के शासनकाल में गुंडों, भू माफियाओं और खनन माफियाओं का राज था, लेकिन उनकी सरकार ने ऐसे सभी अराजक तत्वों को उनके यथोचित स्थान यानी जेल में या फिर दूसरे लोक में पहुंचा दिया है. जो भी गुंडाराज चलाने की कोशिश करेगा उसे जेल जाना होगा या तो ठोंक दिया जाएगा."

पढ़ेंःमल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में अयोध्या भूमि खरीद मामले को उठाने की मांग की

योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश में सरकारी नौकरियों का विज्ञापन निकलते ही चाचा और भतीजा वसूली पर निकल पड़ते थे और माफिया सक्रिय हो जाते थे, लेकिन अब निष्पक्ष काम होता है.

मुख्यमंत्री ने सोनभद्र को कुल 512 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने 167 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 345 करोड़ की 50 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details