तिरुपति :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल (24 नवंबर) भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमला जाएंगे. अधिकारियों ने राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सोमवार को तिरुमला में तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इस मौके पर एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी कल (24 नवंबर) तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा कि दोपहर के सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन तिरुमला का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर यहां तैनात किए गए सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई है. केवल कोविड नेगेटिव कर्मचारियों को ही इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्य करने की अनुमति दी जाएगी.