दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद कल तिरुमला में करेंगे भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन - राष्ट्रपति का तिरुपति दौरा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को तिरुमला जाएंगे और भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद के सुबह 10:30 बजे तिरुमला पहुंचने की उम्मीद है. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सोमवार को अधिकारियों ने तिरुमला में तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

tirupathi-tour-of-president-kovind
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Nov 23, 2020, 5:11 PM IST

तिरुपति :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल (24 नवंबर) भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमला जाएंगे. अधिकारियों ने राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सोमवार को तिरुमला में तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

इस मौके पर एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी कल (24 नवंबर) तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा कि दोपहर के सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन तिरुमला का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर यहां तैनात किए गए सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई है. केवल कोविड नेगेटिव कर्मचारियों को ही इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्य करने की अनुमति दी जाएगी.

राष्ट्रपति कोविंद का तिरुपति दौरा

उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा. लोगों को राष्ट्रपति से मिलने की इजाजत नहीं होगी.

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद के कल सुबह 10:30 बजे यहां पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद वह तिरुमला में दर्शन करेंगे. राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर यहां पर पाबंदियां लगाई गई हैं.

उन्होंने कहा कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. हम लोगों से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details