दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का चार दिवसीय हिमाचल दौरे पर शिमला पहुंचे. इस दौरान वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे.

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी शिमला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी शिमला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है

By

Published : Sep 16, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/शिमला : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को शिमला पहुंचे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य गणमान्य लोगों ने यहां अन्नाडेल हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. कोविंद शुक्रवार को राज्य विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे और शनिवार को वह राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी, शिमला में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

राष्ट्रपति कोविंद का हिमाचल दौरा

कोविंद शिमला के बाहरी इलाके में स्थित राष्ट्रपति आवास 'द रीट्रीट' के बजाय चौड़ा मैदान में सेसिल होटल में ठहरेंगे.

उन्होंने बताया कि शनिवार को द रीट्रीट के चार कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण राष्ट्रपति होटल में रुकेंगे.

राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिए जाने की स्वर्ण जयंती के मौके पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. 12 बजे तक विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे. इसी दिन शाम 7 बजे राजभवन जाएंगे. राजभवन में एट होम और कल्चर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पहले एट होम कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. 18 सितंबर को राष्ट्रपति यारोज जाएंगे. यहां वे एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 19 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वापस दिल्ली लौटेंगे.

शिमला में राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने तीन रूटों को रिर्जव रखा है. जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के अलावा अनाडेल और कल्याणी हैलीपैड को भी रिजर्व में रखा गया है. इन रूटों पर गाड़ियों को खड़ा करने की सख्त मनाही है. यदि रूट प्लान में बदलाव होता है तो, उसके लिए पुलिस ने पहले से इसकी तैयारी कर रखी है.

राष्ट्रपति के दौरे के दौरान शिमला नो फ्लाई जोन में तब्दील रहेगा. इस दौरान विमानों के अलावा ड्रोन के उपयोग को लेकर भी पाबंदी रहेगी. इस दौरान सेना, पुलिस, सीआईडी के जवानों सहित 1500 से ज्यादा जवान शहर भर में तैनात रहेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से शिमला शहर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है.

पढ़ें :-हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बताया कि कोविंद हिमाचल प्रदेश विधानसभा को संबोधित करने वाले तीसरे राष्ट्रपति होंगे. तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी क्रमश: 2003 तथा 2013 में राज्य विधानसभा को संबोधित कर चुके हैं.

उन्होंने बताया कि मौजूदा विधायकों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धुमल समेत सभी पूर्व विधायकों को विशेष सत्र के लिए आमंत्रित किया गया है. राज्य के पांच सांसद और सात पूर्व सांसद भी इसमें भाग लेंगे.

राष्ट्रपति के करीबी संपर्क में आने वाले लोगों को कोविड-19 से संक्रमित न पाए जाने की रिपोर्ट देनी होगी.

राज्य के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को राष्ट्रपति एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह 19 सितंबर को सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेना के विमान से शिमला के अनाडेल पहुंचेंगे. अनाडेल से राष्ट्रपति सीधे होटल जाएंगे. 16 सितंबर को राष्ट्रपति होटल में ही रूकेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनके परिवार के 20 सदस्य भी शिमला आ रहे हैं. इसके अलावा उनके स्टाफ के 43 लोग शिमला में मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Sep 16, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details