नई दिल्ली :राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित ( pay floral tribute at ‘Sadaiv Atal’ ) की.
वहीं, उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने भी तमिलनाडु में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर चेन्नई में उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इधर, नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा सहित कई अन्य राजनेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, हरदीप सिंह पुरी ने भी सदैव अटल समाधि स्थल पर पुष्पांजलि दी.
ये भी पढ़ें- 25 दिसंबर : कभी न भूलने वाले शख्सियत थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एक नजर
इस अवसर पर आयोजित प्रार्थना सभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा व अन्य ने हिस्सा लिया.