नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान को अपनाने की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह का आज वर्चुअल उद्घाटन किया.
संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम के महान दूरदर्शी नेताओं ने आधारभूत दस्तावेज तैयार किये. उन्होंने आगे कहा कि न केवल संविधान के केंद्र में लोकतंत्र है बल्कि संविधान सभा का भी लोकतांत्रिक तरीके से गठन किया गया था.
उन्होंने आगे कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि कोविड-19 महामारी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस और ऑनलाइन तरीके से याचिकाएं दाखिल करने की व्यवस्था का इस्तेमाल करते हुए सुचारू रूप से कामकाज हो रहा है. कोविंद ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद सबको न्याय सुनिश्चित करने के लिए अपनी ड्यूटी निभाने वाले बार, बेंच और अधिकारियों की मैं सराहना करता हूं.