नई दिल्लीःराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. दिल्ली के विज्ञान भवन में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह में चयनित 11 असाधारण बच्चों को पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार पाने वाले इन बच्चों में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 6 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं. बता दें कि इन बच्चों में शतरंज और मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ी से लेकर यूट्यूबर, एप्लिकेशन डेवलपर तक शामिल हैं. मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई भी उपस्थित रहे और बच्चों के साथ बातचीत की.
मल्लखंब के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं शौर्यजीत रणजीतकुमार खैरे
10 वर्षीय मास्टर शौर्यजीत रणजीतकुमार खैरे राष्ट्रीय स्तर के मल्लखंब खिलाड़ी हैं. गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों 2022 में स्टैंडिंग पोल ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीतकर ये समस्त खेलों में सबसे कम आयु के पदक विजेता बने. इसके अलावा शौर्यजीत ने मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की चौंपियनशिप में 3 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. इन्हीं उपलब्धि के लिए मास्टर शौर्यजीत रणजीतकुमार खैरे को खेल के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया किया गया है.
इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी है कोलगवला अलन मीनाक्षी
कुमारी कोलगवला अलन मीनाक्षि अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी हैं. उन्होंने एशियन स्कूल यू 7 गर्ल्स क्लासिक के मानक प्रारूप में स्वर्ण जीता और कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदकों के साथ 'महिला कैंडिडेट मास्टर' का खिताब हासिल किया. एलो रेटिंग 1983 के तहत, वह वर्ल्ड चेस फेडरेशन रेटिंग्स के अनुसार विश्व नंबर 1 (अंडर 11 लड़कियों) बन गई, और एफआईडीई रेटिंग्स के अनुसार अंडर 10 गर्ल्स चेस में विश्व नंबर 2 बन गई हैं. कुमारी कोलगवला अलन मीनाक्षि को खेल के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है.
हनया निसार, मार्शल आर्ट में इंटरनेशनल लेवल पर स्वर्ण पदक विजेत
हनाया निसार पिछले 7 वर्षों से मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 साल की छोटी उम्र में चिंगजू, दक्षिण कोरिया (अक्टूबर 2018 ) में तीसरी विश्व मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता. हनाया निसार को खेल के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है.
एंटी-बुलिंग स्क्वाड कवच ऐप की डेवलपर हैं अनुष्का जौली
कुमारी अनुष्का जौली ने एंटी-बुलिंग स्क्वाड कवच' नाम से एक ऐप विकसित किया है, जो पिछले 4 वर्षों से विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान कर रहा है. अनुष्का ने डराने-धमकाने और साइबर बदमाशी से निपटने के लिए 10 लघु वीडियो वाला एक स्वयं गतिमान शैक्षिक ऑनलाइन कार्यक्रम विकसित किया है. उसने भारत के भीतर और बाहर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ भी सहयोग किया है. कुमारी अनुष्का जौली को समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देती राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
सबसे कम उम्र के यूट्यूबर हैं ऋषि शिव प्रसन्न
मास्टर रिषि शिव प्रसन्न कई प्रतिभाओं के धनी हैं. 180 के आईक्यू स्तर के साथ प्रमाणित, ऋषि सबसे कम उम्र के प्रमाणित एंड्रॉइड एप्लिकेशन डेवलपर हैं। ऋषि सबसे कम उम्र के ' यूट्यूबर' भी हैं, जो एक चैनल चलाते हैं और हर एपिसोड में वे विज्ञान से संबंधित विषयों पर अंतर दृष्टि साझा करते हैं.ऋषि ने एलीमेंट्स ऑफ अर्थ नामक एक पुस्तक भी लिखी है, और 2021 में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के 40 यूथ आइकॉन में उन्हें शामिल किया गया. मास्टर रिषि शिव प्रसन्न को नवाचार के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देती राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
पीने के पानी में सूक्ष्म प्लास्टिक की खोज की आदित्य चौहान
मास्टर आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने पीने के पानी में सूक्ष्म प्लास्टिक का पता लगाने और फिल्टर करने के लिए माइक्रोपा नामक एक अनूठी तकनीक विकसित की. पानी में सूक्ष्म प्लास्टिक की पहचान नाइल रेड डाई के माध्यम से की जाती है, इसके बाद कंप्यूटर एल्गोरिदम का उपयोग करके परिमाणीकरण किया जाता है. प्रोजेक्ट माइक्रोपा माइक्रो प्लास्टिक के लिए न केवल एक कुशल समाधान है, बल्कि लागत के दृष्टिकोण से भी प्रभावी है. आदित्य प्रताप सिंह चौहान को नवाचार के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू -महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी
नदी में कूदकर 43 वर्षीय महिला की जान बचाई रोहन रामचंद्र बहीर
मास्टर रोहन रामचंद्र बहीर ने अनुकरणीय बहादुरी दिखाते हुए राजौरी की डोमरी नदी में कूदकर 43 वर्षीय महिला की जान बचाई, जो नदी में कपड़े धोने आई थी और संतुलन खोने के कारण नदी में गिर गई थी. इन्होंने नदी में छलांग लगाकर बह रही महिला का हाथ पकड़ लिया. रोहन रामचंद्र बहीर को बहादुरी के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है.
रॉयल एशियाटिक सोसाइटी लंदन के इतिहास में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं संभव
मास्टर संभव मिश्रा ने प्रसिद्ध प्रकाशनों के लिए उल्लेखनीय लेख लिखे हैं. उन्हें प्रतिष्ठित रॉयल एशियाटिक सोसाइटी, लंदन की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है और वह इस सोसाइटी के 200 वर्षों के इतिहास में अब तक के सबसे कम उम्र के सदस्य बन गये हैं. उन्होंने भारत सरकार के डाक विभाग से दीन दयाल स्पर्श योजना छात्रवृत्ति प्राप्त की और हाल ही में उन्हें कॅटकी के गर्वनर द्वारा सर्वोच्च उपाधि माननीय कॅटकी कर्नल से सम्मानित किया गया. उनके डिजाइन किए गए पैच को एक आधिकारिक लोगो के रूप में इस्तेमाल किया गया और नासा वॉलॉप्स फ्लाइट सेंटर, वर्जीनिया, अमेरिका से रफ-7 रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया. मास्टर संभव मिश्रा को कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है.
क्या है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जिसे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी कहा जाता है. 18 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों को कला-संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, शैक्षणिक उपलब्धि, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए हर साल यह पुरस्कार दिया जाता है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1996 में महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया गया था. इसके बाद से हर वर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों को गणतंत्र दिवस से पहले यह पुरस्कार दिया जाता है. पुरस्कार पाने वाले बच्चे गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होते हैं.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-26 January Republic Day: जानिए, गणतंत्र दिवस पर किन-किन पुरस्कारों की होती है घोषणा