दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश के जबलपुर जाएंगे राष्ट्रपति, तैयारियों में जुटा प्रशासन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार छह मार्च को मध्यप्रदेश के जबलपुर में जाएंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस दौरान वह नर्मदा नदी में महाआरती भी करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Mar 5, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 6:49 PM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश के जबलपुर मेंशनिवार छह मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन हो रहा है, जिसकी तैयारी में राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन जुटा हुआ है. छह मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ज्युडिशयल एकेडमी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही नर्मदा नदी में महाआरती करेंगे और रात्रि विश्राम के बाद सात मार्च को दमोह जाएंगे.

राज्यपाल-मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री भी रहेंगे राष्ट्रपति के कार्यक्रम में मौजूद

मुख्यता ज्यूडिशियल अकादमी- नर्मदा नदी की महा आरती और दमोह के कार्यक्रम में शामिल होने छह एवं सात मार्च को जबलपुर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी पर राज्यपाल आनंदीबेन- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई मंत्री जबलपुर में रहेंगे. ऐसे में सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर रहेगी. लिहाजा आईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक पर सख्त निर्देश दिए हैं.

प्रशासन की तैयारियां पूरी

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के काफिले में करीब 300 गाड़िया शामिल होगी. एएसपी संजय अग्रवाल की मानें तो राष्ट्रपति के जबलपुर आगमन पर 6 और 7 मार्च को शहर का ट्राफिक भी डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही आमजन को सूचना भी दी जाएगी कि वीवीआईपी आगमन पर किस मार्ग का उपयोग नहीं करना है.

दो हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी रहेंगे मौजूद

जबलपुर रेंज के आईजी भगवत सिंह चौहान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जबलपुर और दमोह आगमन को लेकर पुलिस अधिकारियों की कल एक अहम बैठक ली. बैठक में आईजी भगवत सिंह चौहान ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए, आईजी भगवत सिंह चौहान ने कहा कि महामहिम के आगमन को लेकर बीते 1 सप्ताह से लगातार पुलिस-प्रशासन तैयारी कर रहा है, उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के जबलपुर दौरे पर करीब जिले एवं जिले के बाहर से आए हुए दो हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे.

20 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

दमोह जिले में होने वाले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर राज्य सरकार ने 20 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, इसके अलावा सेना के अधिकारी भी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी भगवत सिंह चौहान ने रेंज के सभी एसपी-एएसपी की बैठक ली और निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय दौरे पर किसी भी तरह की चूक न हो.

SC के चीफ जस्टिस सहित कई प्रांत के मुख्य न्यायाधीश भी होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय दौरे पर सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख जस्टिस सहित कई प्रांतों के चीफ जस्टिस भी जबलपुर में रहेंगे, ताकि इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही न बरती जाए. आईजी भगवत सिंह चौहान ने सभी पुलिस अधिकारियों को साफ लफ्जों में समझाइश दी है कि अगर किसी भी तरह की लापरवाही हुई, तो उसका खामियाजा पुलिस अधिकारी की भुगतना होगा.

पढ़ें- अक्टूबर से फरवरी के बीच ज्यादा घुटा दिल्ली का दम : स्टडी

क्या है कार्यक्रम

गौरतलब है कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 मार्च को मानस भवन में न्यायिक एकेडमी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही अगले दिन 7 मार्च को दमोह जाएंगे. सिंगौरगढ़ किला सहित पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे.

जगमग हुए नर्मदा तट, आचार्यों-पुरोहितों का कोविड टेस्ट

राष्ट्रपति कोविंद के नर्मदा महाआरती में शामिल होने से पहले ग्वारीघाट के उमाघाट सहित सभी घाटों पर विशेष साज-सजावट और लाइटिंग की गई है, जिसके कारण ये घाट काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. साथ ही इन घाटों पर पूजा और आरती करने वाले सभी आचार्यों और पुरोहितों का एहतियात के तौर पर कोविड टेस्ट भी कराया गया हैं. साथ ही अधिकारियों और ड्राइवर्स का भी चेकअप कराया गया हैं.

बहरहाल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के दौरान कोई भी कमी न रहे, इसको लेकर प्रशासन लगातार मैराथन बैठकों और तैयारियों में जुटा हुआ था, जो अब पूरी हो चुकी हैं.

Last Updated : Mar 5, 2021, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details