बिलासपुर : न्यायधानी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर सड़क पर बैठी गर्भवती गाय को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पूरी घटना cctv में कैद हुई है.
पुलिस ने मामला सामने आने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद महापौर ने रात में रेत के ट्रैक्टरों पर नजर रखने और सड़क किनारे बैठी गायों को गौठानों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए.
गर्भवती गोवंश को जानबूझकर कुचला
दरअसल, घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है. जहां बीती रात सीपत रोड पर मोपका के पास सड़क पर बैठी गर्भवती गाय पर ट्रैक्टर के ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ा दी. गोवंश मालिक को जब सुबह उसके मौत की सूचना मिली, तो उसने तुरंत इसकी सूचना सरकंडा थाने में दी. पीड़ित की रिपोर्ट पर तुरंत आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सरकंडा से पुलिस टीम तत्काल मौके पर गई और वहां पर लगे सीसीटीवी cctv फुटेज के आधार पर जांच शुरू की. जांच में इस बात का पता चला कि ट्रैक्टर सोनू यादव का है. पुलिस ने तुरंत उससे संपर्क किया और पूछताछ शुरू की.
आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्त