प्रयागराज: यूपी एटीएस की टीम ने करेली थाना क्षेत्र से जीशान को गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवक पर आईएसआई जैसे आतंकी संगठन के साथ मिलकर देश को दहलाने की साजिश रचने का आरोप है. पकड़े गए जीशान कमर की निशानदेही पर एटीएस ने नैनी इलाके से इम्प्रूव्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस भी बरामद किया, जिसे बम निरोधक दस्ते से निष्क्रिय करवाया गया. उसके बाद से पुलिस और एटीएस पकड़े गए युवक का पाकिस्तान और आईएसआई के साथ क्या कनेक्शन है, इसकी जांच कर रही है.
सूत्रों का कहना है कि जीशान ने पाकिस्तान में रहकर आतंकी ट्रेनिंग भी ली थी. बहरहाल जीशान के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में देश भर की सुरक्षा एजेंसियां लग गयी हैं. हालांकि परिवार वाले और पड़ोसी भी जीशान पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि जीशान को बेवजह फंसाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की टीम ने प्रयागराज के करेली और नैनी इलाके में छापेमारी की. इस कार्रवाई में प्रयागराज के जीशान कमर को गिरफ्तार कर यूपी एटीएस अपने साथ ले गयी.
यही नहीं एटीएस ने जीशान के साथ ही एक अन्य युवक को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. पकड़े गए जीशान कमर के आईएसआई के साथ कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि जीशान और उसके साथी मिलकर देश के अलग-अलग हिस्सों में धमाके करने की साजिश रच चुके थे. नवरात्रि और दशहरे जैसे धार्मिक आयोजनों को निशाना बनाने के साथ ही प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेता उनके निशाने पर थे. जीशान की निशानदेही पर प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में स्थित एक फार्म से आईईडी बरामद करके, उसे बम निरोधक दस्ते से निष्क्रिय करवाया गया. एटीएस की टीम ने यूपी के अलग-अलग जिलों में छापेमारी करके जीशान समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.