दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP : आतंकी मॉड्यूल को लेकर जीशान का पाकिस्तान कनेक्शन तलाशेगी पुलिस - up news in hindi

प्रयागराज में आतंकी मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद पुलिस अब जीशान का पाकिस्तान से कनेक्शन तलाश करेगी. एटीएस की गिरफ्त में आया करेली का जीशान एक साल पहले ही लॉकडाउन के दौरान दुबई से लौटा था.

आतंकी मॉड्यूल
आतंकी मॉड्यूल

By

Published : Sep 15, 2021, 6:36 AM IST

प्रयागराज: यूपी एटीएस की टीम ने करेली थाना क्षेत्र से जीशान को गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवक पर आईएसआई जैसे आतंकी संगठन के साथ मिलकर देश को दहलाने की साजिश रचने का आरोप है. पकड़े गए जीशान कमर की निशानदेही पर एटीएस ने नैनी इलाके से इम्प्रूव्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस भी बरामद किया, जिसे बम निरोधक दस्ते से निष्क्रिय करवाया गया. उसके बाद से पुलिस और एटीएस पकड़े गए युवक का पाकिस्तान और आईएसआई के साथ क्या कनेक्शन है, इसकी जांच कर रही है.

सूत्रों का कहना है कि जीशान ने पाकिस्तान में रहकर आतंकी ट्रेनिंग भी ली थी. बहरहाल जीशान के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में देश भर की सुरक्षा एजेंसियां लग गयी हैं. हालांकि परिवार वाले और पड़ोसी भी जीशान पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि जीशान को बेवजह फंसाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की टीम ने प्रयागराज के करेली और नैनी इलाके में छापेमारी की. इस कार्रवाई में प्रयागराज के जीशान कमर को गिरफ्तार कर यूपी एटीएस अपने साथ ले गयी.

जीशान के बारे में जानकारी देते पड़ोसी.

यही नहीं एटीएस ने जीशान के साथ ही एक अन्य युवक को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. पकड़े गए जीशान कमर के आईएसआई के साथ कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि जीशान और उसके साथी मिलकर देश के अलग-अलग हिस्सों में धमाके करने की साजिश रच चुके थे. नवरात्रि और दशहरे जैसे धार्मिक आयोजनों को निशाना बनाने के साथ ही प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेता उनके निशाने पर थे. जीशान की निशानदेही पर प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में स्थित एक फार्म से आईईडी बरामद करके, उसे बम निरोधक दस्ते से निष्क्रिय करवाया गया. एटीएस की टीम ने यूपी के अलग-अलग जिलों में छापेमारी करके जीशान समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के जीटीबी नगर का रहने वाले जीशान कमर ने नैनी के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की थी. जिसके बाद वो सऊदी अरब चला गया था. जहां पर वो प्राइवेट कंपनी में एकाउंटेंट का काम करता था. पिछले साल लॉकडाउन के बाद वो वापस प्रयागराज आ गया था. उसी के बाद से जीशान प्रयागराज और आसपास के इलाके में खजूर सप्लाई करने का काम करने लगा. लगभग दो साल पहले जीशान की शादी हुई थी और इस घर में वो अपने पत्नी, पिता और बहनों के साथ रहता था.

ये भी पढ़ें- छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली समेत कई जगहों पर थी ब्लास्ट की साजिश

जीशान कमर के पिता कमरुज्जमा ने एटीएस द्वारा बेटे को गिरफ्तार किए जाने को किसी साजिश का हिस्सा बताया है. पिता के मुताबिक उनके बेटे का किसी आतंकी संगठन से कोई रिश्ता नहीं है. बेटे को बिना वजह फंसाया गया है. वहीं जीशान के पड़ोसी अधिवक्ता भी इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि जीशान का किसी आतंकी संगठन से कोई रिश्ता हो सकता है.

कॉन्वेंट स्कूल से हाईस्कूल और इंटर करने के बाद जीशान ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई की थी. इसके बाद उसने नैनी स्थित सैम हिग्गिनबॉटम यूनिर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) से एमबीए की पढ़ाई की. छह साल पहले उसे दुबई की एक कंपनी में नौकरी मिली तो वह विदेश चला गया. दुबई में रहने के दौरान वह एक साल और डेढ़ साल के अंतराल पर दो बार भारत आया. वर्ष 2020 में वह नौकरी छोड़कर भारत लौट आया. इसी साल जनवरी में उसकी शादी फिरोजाबाद में हुई. प्रयागराज के करेली इलाके में जीशान के पिता कमरुज्जमा उर्फ कमर आब्दी का आलीशान घर है. कमरुज्जमा खुद 12 साल सऊदी अरब और दस साल दुबई में रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details