दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बी वारंट पर अशरफ को लेने बरेली पहुंची प्रयागराज पुलिस, उमेश पाल हत्या मामले में करेगी पूछताछ - अशरफ की ताजी खबर

अतीक अहमद के भाई अशरफ को बी वारंट पर प्रयागराज लाने के लिए पुलिस बरेली पहुंच गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 4:56 PM IST

प्रयागराजः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को प्रयागराज लाने के लिए पुलिस टीम बरेली जेल पहुंच गई है. बरेली जेल से पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में बी वारंट के तहत ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को प्रयागराज लाएगी. प्रयागराज की पुलिस टीम बरेली में न्यायिक मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड लेकर अशरफ को प्रयागराज लाएगी. इसके बाद न्यायिक रिमांड हासिल कर उससे उमेश पाल की हत्या के मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी.

प्रयागराज पुलिस टीम शुक्रवार की सुबह बरेली पहुंच गई. प्रयागराज पुलिस बरेली से अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में बी वारंट के तहत ट्रांजिट रिमांड बनवाएगी. इसके बाद कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड बनवाकर प्रयागराज लाएगी. इसके बाद प्रयागराज पुलिस कोर्ट से अशरफ की कस्टडी रिमांड हासिल करने के लिए अर्जी दाखिल करेगी.

प्रयागराज की पुलिस बरेली की कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड लेने में जुटी हुई है. पुलिस ट्रांजिट रिमांड हासिल कर अशरफ को कस्टडी में प्रयागराज लाएगी. यहां पर कोर्ट में अशरफ को पेशकर पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल करेगी. पुलिस कस्टडी रिमांड में अशरफ को लेकर उमेश पाल हत्याकांड में विस्तार से पूछताछ करेगी.

बता दें कि बीते मंगलवार को उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत अन्य हत्यारोपियों को प्रयागराज की कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. मंगलवार शाम 5ः26 बजे अतीक अहमद का काफिला नैनी जेल में दाखिल हुआ था. इसके बाद भाई अशरफ को लेकर पुलिस नैनी जेल पहुंची थी. ऐसा पहली बार हुआ था कि जब एक ही जेल में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ और बेटा अली था. कोर्ट में पेशी के बाद अतीक अहमद को गुजरात और अशरफ को बरेली जेल वापस भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद और भाई अशरफ दाखिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details