दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रवीण तोगड़िया बोले- राम मंदिर का निर्माण नहीं जीर्णोद्धार हो रहा है - अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद

Praveen Togadia Jodhpur Visit, एक दिवसीय दौर पर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा ''अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं, बल्कि जीर्णोद्धार हो रहा है. मंदिर को तो राजा विक्रमादित्य ने बनवाया था.''

Rajasthan Latest News, Jodhpur latest news
प्रवीण तोगड़िया बोले.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 4:24 PM IST

प्रवीण तोगड़िया बोले.

जोधपुर.अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गुरुवार को जोधपुर के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए तोगड़िया ने कहा ''अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं, बल्कि जीर्णोद्धार हो रहा है. मंदिर तो राजा विक्रमादित्य ने बनाया था, अब तो केवल टूटे हुए मंदिर को वापस बनवाया जा रहा है, लेकिन बड़ा मंदिर बना है तो यह आनंद का विषय है.'' वहीं, भाजपा के श्रेय लेने के सवाल पर उन्होंने कहा- ''सौ करोड़ लोगों को श्रेय लेने का अधिकार है.''

केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना :हालांकि, जब तोगड़िया से पूछा गया कि क्या कांग्रेस तुष्टिकरण कर रही है तो उन्होंने कहा ''अभी वोटिंग होनी है, इसलिए मैं कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन मेरा मानना है कि बहुसंख्यक हिंदुओं का सम्मान होना चाहिए.'' आगे उन्होंने बिना नाम लिए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा- ''देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि बहुसंख्यक हिंदू शरणार्थी बने हैं.''

इसे भी पढ़ें -बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र और राज्य सरकारें दोनों जिम्मेदार: तोगड़िया

अपने ही घर में हिन्दू शरणार्थी बन गए :उन्होंने कहा- ''मणिपुर में रहने वाले मैतेई समुदाय के लोग हिंदू हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि वे अपने ही घर में शरणार्थी बन गए हैं. इससे ज्यादा बुरा और क्या हो सकता है.'' साथ ही मणिपुर के हालात के लिए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा ''इसके लिए जांच कमेटी बनानी पड़ेगी.''

काशी-मथुरा के लिए बेटों को न देना पड़े बलिदान : तोगड़िया ने कहा ''राम मंदिर की तरह ही अब काशी और मथुरा में भी काम शुरू होना चाहिए, लेकिन इन दोनों जगहों के लिए देश में किसी मां के बेटों को बलिदान देने की जरूरत नहीं होनी चाहिए. जैसे राम मंदिर के लिए जोधपुर के महेंद्र अरोड़ा सहित देश के कई बेटों ने बलिदान दिया था.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details