नई दिल्ली :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिले हैं. प्रशांत किशोर और राहुल की दिल्ली में मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है.
दोनों की मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह चल रही है. प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ महीने पहले अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया था.
मीडिया रपटों के मुताबिक राहुल और प्रशांत किशोर की मुताकात के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहे. हालांकि, इस बैठक के एजेंडे के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
कुछ दिनों पहले ही किशोर ने अमरिंदर से मुलाकात की थी.
करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के बारे में कांग्रेस की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि चर्चा मुख्य रूप से पंजाब को लेकर केंद्रित थी और जल्द ही पंजाब कांग्रेस में बदलावों की घोषणा की जाएगी.
इससे पहले पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे विपक्षी दल आप ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए मेरे कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है. चाहे वह 2017 से पहले मेरे द्वारा उठाए गए बेअदबी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार एवं बिजली संकट के मुद्दे हों जिनका सामना पंजाब की जनता को करना पड़ रहा था या फिर आज जिस तरह मैंने 'पंजाब मॉडल' पेश किया है. वे साफतौर पर जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है?
उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष मुझसे सवाल करने का साहस करता भी है, तब भी वह मेरे जन हितैषी एजेंडा को नजरअंदाज नहीं कर सकता.
कांग्रेस नेता सिद्धू ने आप नेताओं के उन पुराने वीडियो को भी साझा किया जिनमें वे सिद्धू द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों की सराहना कर रहे हैं. सिद्धू ने कहा कि हमारे विपक्षी, मेरे और कांग्रेस के अन्य वफादारों को लेकर यह राग अलाप रहे हैं कि तुम अगर आप में आओगे तो कोई बात नहीं, तुम अगर कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी.