नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में घमासान मचा हुआ है. पार्टी और सरकार की अंदरूनी कलह दिल्ली तक पहुंच गई है. जहां पार्टी के आला नेताओं के बीच मुलाकात और मंथन का दौर लगातार जारी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amrinder Singh) से लेकर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) से लेकर कई विधायक और नेता दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं. पार्टी की इस कलह ने एक बार फिर बीजेपी को निशाना साधने का मौका दे दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब कांग्रेस मे चल रही अंदरूनी कलह को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत पूरी पार्टी और पंजाब सरकार को निशाने पर लिया है.
4 दिन से दिल्ली में है पंजाब सरकार
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेता पिछले 6 महीने से आपस में लड़ रहे हैं और पिछले तीन चार दिन से पंजाब सरकार और पूरी पार्टी दिल्ली में हैं. ऐसे में पंजाब को कौन देखेगा. अपनी अंदरूनी राजनीति के लिए पंजाब की जनता की अनदेखी का पाप किया जा रहा है. जावड़ेकर ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि दूसरों को भाषण देने की बजाय अपने राज्य में ठीक से काम करवाएं.
कोरोना काल में पंजाब सरकार फेल
जावड़ेकर ने कहा कि पूरी पंजाब सरकार दिल्ली में बैठी है वो भी तब जब पूरा पंजाब कोरोना से प्रभावित है. वहां ना तो वैक्सीन का मैनेजमेंट ठीक से हो रहा है, ना टेस्टिंग और ना ही बाकी चीजों पर राज्य सरकार का ध्यान है. पंजाब में विचित्र राजनीति हो रही है. जनता को छोड़कर पूरी सरकार और कांग्रेस के नेता दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं.