Pradosh vrat : आज है मार्गशीर्ष महीना कृष्णपक्ष प्रदोष व्रत, जरूर करें भगवान शिव की पूजा - Pradosh Vrat
Pradosh Vrat : आज रविवार10 दिसंबर 2023 को प्रदोष व्रत है. आज चंद्रमा तुला राशि व स्वाति नक्षत्र में रहेगा. भगवान शिव की आराधना से दिन शुभ व कार्यों में सफलता मिलेगी. aaj ka panchang . 10 December 2023 . horoscope . Pradosh Vrat . 10th December 2023 . Rashifal 10 December 2023 . panchang
नई दिल्ली : आज 10 दिसंबर, 2023 रविवार, के दिन मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष द्वादशी व त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि पर शुभ ग्रह शुक्र का अधिकार है. यह दिन दान देने के लिए अच्छा माना जाता है. इस दिन शुभ कार्यों की योजना बनाई जाना चाहिए. आज प्रदोष व्रत रहेगा. भगवान शिव की आराधना से कार्यों में सफलता मिलेगी.
आज का नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र तुला राशि में 6:40 से 20:00 डिग्री तक फैला है. इसका शासक ग्रह राहु है और देवता वायु. यह अस्थायी प्रकृति का नक्षत्र है, लेकिन यात्रा करने, नया वाहन प्राप्त करने, बागवानी करने, जुलूसों में जाने, खरीदारी करने, दोस्तों से मिलने और अस्थायी प्रकृति की किसी भी चीज के लिए इसे उपयुक्त माना जाता है.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 16:34 से 17:54 पीएम तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. 10 December 2023 . aaj ka panchang . horoscope . Pradosh Vrat . 10th December 2023 . Rashifal 10 December 2023 . panchang .