दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हार्दिक पटेल के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर

कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. वडोदरा में हार्दिक पटेल के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं.

Posters put up by BJP in Vadodara to welcome Hardik Patel
Posters put up by BJP in Vadodara to welcome Hardik Patel

By

Published : Jun 1, 2022, 9:05 PM IST

वडोदरा : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुरुवार यानी 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे. उनके भाजपा में आने से पहले ही वडोदरा शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं, जिसमें हार्दिक पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ दिख रहे हैं. कारेलीबाग में लगाए पोस्टर में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है. बता दें कि हार्दिक पटेल के बीजेपी में आने से पार्टी के कई नेता नाखुश हैं और जॉइनिंग से पहले ऐसे पोस्टर्स लगने से लोग भी हैरान हैं. हार्दिक सीएम भूपेंद्र पटेल और सी आर पाटिल से मुलाकात कर चुके हैं. गुरुवार को वह सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन करेंगे.

पिछले महीने हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. 17 मई को दिए गए इस्तीफे में उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व पर उपेक्षा का आरोप लगाया था. उन्होंने अपना इस्तीफा ट्वीट भी किया था. वह कांग्रेस में 1161 दिनों तक रहे. यानी 3 साल, 2 महीने, और 6 दिन कांग्रेस में रहने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. बता दें कि हार्दिक पटेल ने अपनी राजनीतिक पारी 2017 से पहले पाटीदार आंदोलन से शुरू की थी. वह बीजेपी विरोध के साथ राजनीति में उतरे थे. बाद में उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर लिया था. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर कई आरोप लगाए थे.

कांग्रेस पार्टी को जातिवादी बताते हुए उन्होंने कहा था कि गुजरात के विकास के लिए उनके पास कभी कोई विजन नहीं है, इसके विपरीत पार्टी के नेता नकारात्मकता से भरे हुए हैं. पटेल ने किसी वरिष्ठ नेता का नाम लिए बिना आरोप लगाया था कि केवल आठ से दस नेता ही पार्टी को नियंत्रित करते हैं और वे राष्ट्रीय नेतृत्व को गुमराह कर रहे हैं. स्वर्गीय चिमन पटेल, नरहरि अमी और विट्ठल रदडिया का उदाहरण देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि उनके साथ अन्याय सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि वे पाटीदार थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता पटेल के लेउवा और कडवा उप समूहों को विभाजित करने में विश्वास करते हैं.

पढ़ें : हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details