वडोदरा : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुरुवार यानी 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे. उनके भाजपा में आने से पहले ही वडोदरा शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं, जिसमें हार्दिक पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ दिख रहे हैं. कारेलीबाग में लगाए पोस्टर में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है. बता दें कि हार्दिक पटेल के बीजेपी में आने से पार्टी के कई नेता नाखुश हैं और जॉइनिंग से पहले ऐसे पोस्टर्स लगने से लोग भी हैरान हैं. हार्दिक सीएम भूपेंद्र पटेल और सी आर पाटिल से मुलाकात कर चुके हैं. गुरुवार को वह सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन करेंगे.
पिछले महीने हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. 17 मई को दिए गए इस्तीफे में उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व पर उपेक्षा का आरोप लगाया था. उन्होंने अपना इस्तीफा ट्वीट भी किया था. वह कांग्रेस में 1161 दिनों तक रहे. यानी 3 साल, 2 महीने, और 6 दिन कांग्रेस में रहने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. बता दें कि हार्दिक पटेल ने अपनी राजनीतिक पारी 2017 से पहले पाटीदार आंदोलन से शुरू की थी. वह बीजेपी विरोध के साथ राजनीति में उतरे थे. बाद में उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर लिया था. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर कई आरोप लगाए थे.