कोझिकोड : डाक विभाग ने मालाबार मिल्मा (Malabar Milma) के सहयोग से मिल्क मैन डॉ. वर्गीज कुरियन (Milk Man Dr. Varghese Kurien) की याद में एक पोस्टल कवर (Postal cover) जारी किया. यह पोस्टल कवर डॉ. वर्गीज की जन्म शताब्दी वर्ष पर जारी किया गया.
ये पढ़ें: 15 नर्सिंग छात्र काेराेना पॉजिटिव, सभी ने ली थी काेविड टीके की दाेनों खुराक
मिल्मा के अध्यक्ष के एस मणि ने कोझिकोड(Kozhikode) के पेरिंगलोम में मिल्मा कार्यालय में आयोजित एक समारोह में उत्तर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल टी निर्मला देवी से पहला कवर प्राप्त किया.
पोस्टमास्टर जनरल निर्मला देवी ने इस मौके पर कहा कि डाक विभाग को डॉ वर्गीज कुरियन को सम्मानित करते हुए खुशी हो रही है. डॉ. वर्गीज ने श्वेत क्रांति(White Revolution) के माध्यम से भारत में डेयरी किसानों(farmer) के जीवन में एक नई उम्मीद पैदा की.