भुवनेश्वर: ओडिशा में आज पंचायत चुनाव 2022 (panchayat elections 2022) के आखिरी चरण में मल्कानगिरि के नक्सलवाद प्रभावित स्वाभिमान अंचल समेत 25 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ मतदान हुआ. त्रिस्तरीय ग्रामीण मतदान के पांचवें चरण में गुरुवार को 975 पंचायतों के 13,514 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो एक बजे तक चलेगा. पांचवें और आखिरी चरण में 131 जिला परिषद क्षेत्रों में 41 लाख से अधिक मतदाता हैं.
ओडिशा चुनाव आयुक्त आदित्य प्रसाद पाढ़ी ने बताया कि इस चरण में कुल 41.88 लाख मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें लगभग 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस साल पंचायत चुनाव में 1,06,353 पदों के लिए 91,913 बूथों पर मतदान हुआ है, जिसमें 2.79 करोड़ मतदाताओं ने वोटिंग की. उन्होंने बताया कि स्वाभिमान अंचल में दो जिला परिषद क्षेत्रों तथा 18 पंचायतों में सुबह नौ बजे तक मतदान शांतिपूर्ण था, लेकिन भद्रक जिले के धामनगर प्रखंड की कटशाही पंचायत के वार्ड नंबर एक में कुछ लोग मतदान केंद्र में घुस गए और मतपत्र लेकर चले गए.