कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग (West Bengal State Election Commission) ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर राज्य की 108 नगरपालिकाओं (108 municipalities) के चुनाव 27 फरवरी को कराने की घोषणा की, जिससे विधानसभा चुनाव के नौ महीने बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच एक और मुकाबले के लिए मंच तैयार हो गया है. राज्य निर्वाचन अधिकारी सौरव दास (State Election Commissioner Saurav Das) ने कहा कि मतगणना 8 मार्च को की जाएगी.
दक्षिण दम दम नगर पालिका के वार्ड नंबर 29 को छोड़कर, पश्चिम बंगाल के 21 जिलों में 108 नगरपालिकाओं में 27 फरवरी को मतदान होगा. दम दम नगर पालिका के वार्ड नंबर 29 के लिए मतदान पर उच्च न्यायालय ने रोक लगाई है. सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ दिन में एक बैठक करेगा.
दास ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम मतगणना की तारीख की घोषणा के लिए एक अलग अधिसूचना जारी करेंगे. पूरी मतदान प्रक्रिया आठ मार्च तक पूरी की जानी है. आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ फरवरी है.' चार अन्य नगर निगमों- सिलीगुड़ी, चंदननगर, बिधाननगर और आसनसोल में 12 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 14 फरवरी को होनी है.