रायपुर : छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार (Congress Government) राज्य के नए मॉडल को देश के सामने प्रस्तुत करना चाहती है. इस राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) के आयोजन से कांग्रेस यह बताना चाहती है कि कैसे इस सरकार ने विकास के जरिये गरीबों को फायदा पहुंचाया है. इसके लिए भूपेश सरकार ने नया तरीका अपनाया है. राज्य सरकार सूबे में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन कर रही है. इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है. जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Gujrat) को इस महोत्सव का मुख्य अतिथि बनाया गया है.
2019 के आयोजन में राहुल गांधी भी हुए थे शामिल
इससे पहले साल 2019 में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया था. उस आयोजन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भी शामिल हुए थे. वहीं, इस बार राज्य शासन की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के अवसर पर 'साल इंटरनेशनल ट्रैवल फेस्टिवल 2021' के नाम से 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के विधायक और अधिकारी देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में जाकर उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता दे रहे हैं. इसके अलावा उन राज्यों के सांस्कृतिक विभाग के माध्यम से उनके आदिवासी दलों को भी इस महोत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है.
नृत्य महोत्सव पर छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरू
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए सरकार ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू की है, लेकिन आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर अब छत्तीसगढ़ में राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस सरकार इस आदिवासी नृत्य महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों को अन्य राज्यों के सामने रखना चाहती है और उसे एक रोल मॉडल के रूप में पूरे देश को दिखाना चाहती है. इधर, इस आयोजन के बाबत कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 43 प्रतिशत क्षेत्र वनों से घिरा हुआ है. जबकि यहां के करीब 34 प्रतिशत पॉपुलेशन को हम ट्राइबल पॉपुलेशन मानते हैं. पिछले साल कोरोना संकट के कारण राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव नहीं हो सका था. जबकि साल 2019 में भव्य स्तर पर राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव आयोजन किया गया था. जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हुई थी. इस बार उससे भी ज्यादा भव्य आयोजन होगा. इसमें देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत आम लोग भी आमंत्रित हैं.
"जिन्होंने करीना-सलमान को नृत्य कराया, उनके बयान का जवाब देना जरूरी नहीं"
सिर्फ आदिवासी नृत्य महोत्सव कराने से ही आदिवासियों का भला नहीं होगा. भाजपा के सवाल पर पलटवार करते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि जिन्होंने करीना कपूर और सलमान खान को बुलाकर नृत्य कराया है, उनकी किसी बात का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता.